भारतीय अग्निवीर भर्ती योजना के अंतर्गत प्रचार प्रसार हेतु एलईडी वाहन के माध्यम से जागरूकता अभियान प्रारंभ

SHARE:

साहिबगंज: भारतीय अग्निवीर योजना अंतर्गत जिले में अग्निवीर पदों के लिए भर्ती से संबंधित व्यापक प्रचार प्रसार अभियान प्रारंभ किया गया है। जहां इस अभियान के तहत जिले के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर एलईडी प्रचार वाहन के माध्यम से जानकारी दी जा रही है। वही यह एलईडी वाहन प्रतिदिन सुबह से शाम तक चलाया जा रहा है जिसमें वीडियो और पंपलेट के माध्यम से अग्निवीर भर्ती की प्रक्रिया, योग्यता, लाभ और आवेदन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी जा रही है। उधर यह प्रचार प्रसार अभियान दिनांक 30 जून से प्रारंभ होकर आगामी 6 जुलाई, 2025 तक चलाया जाएगा। जहां इसका उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं को इस योजना से जोड़ना और उन्हें भारतीय सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित करना है।
उधर जिला प्रशासन ने सभी इच्छुक युवाओं से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और एलईडी वाहन के माध्यम से प्रसारित जानकारी से अवगत हों। वही यह पहल युवाओं के बीच देशभक्ति, जागरूकता और अवसर के नए द्वार खोलने का प्रयास है।

Leave a Comment

और पढ़ें