हेमंत सोरेन नहीं होंगे रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर उद्घाटन में शामिल, पिता की तबीयत बिगड़ने के चलते दिल्ली में मौजूद

SHARE:

Ranchi : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 3 जुलाई को रांची के रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर और गढ़वा के रेहला फोरलेन सड़क के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। मुख्यमंत्री ने इस बाबत केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर अपनी अनुपस्थिति की सूचना दी है।

पत्र में मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि उनके पिता और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब है और वे दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं। शिबू सोरेन की देखरेख के लिए हेमंत सोरेन स्वयं दिल्ली में मौजूद हैं, जिससे वे उद्घाटन समारोह में शरीक नहीं हो सकेंगे। उन्होंने गडकरी से कार्यक्रम की तारीख आगे बढ़ाने का आग्रह भी किया है।

गौरतलब है कि उद्घाटन कार्यक्रम की तारीख पहले भी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के व्यस्त कार्यक्रम के कारण आगे बढ़ाई गई थी।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 3 जुलाई को सुबह 10:40 बजे दिल्ली से रांची पहुंचेंगे। वहां से वे हेलीकॉप्टर के जरिए गढ़वा ज़िले के हूर गांव जाएंगे, जहां दोपहर 12 बजे रेहला फोरलेन सड़क का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे दोपहर 2:15 बजे रांची लौटकर बिरसा चौक स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।

करीब 3 बजे वे रांची के रातू रोड पहुंचकर एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन के बाद गडकरी मोटरसाइकिल जुलूस के साथ ओटीसी मैदान पहुंचेंगे, जहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस सभा में रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ, NHAI के अधिकारी समेत अन्य विशिष्ट अतिथि भी उपस्थित रहेंगे।

400 करोड़ की लागत से बना, 4.1 किमी लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर:

करीब 400 करोड़ रुपये की लागत से बना यह कॉरिडोर अक्टूबर 2022 में शुरू हुआ था और महज ढाई वर्षों में पूरा कर लिया गया। 4.1 किलोमीटर लंबा यह एलिवेटेड कॉरिडोर कुल 101 पिलरों और 102 स्लैब्स पर खड़ा है। मुख्य ब्रिज की लंबाई 3.6 किमी है, जबकि पिस्का मोड़ से इटकी रोड तक 600 मीटर लंबा रैंप बनाया गया है।

कॉरिडोर के नीचे क्षेत्र को सौंदर्यीकृत करने के लिए घास, सजावटी पौधे और लोहे की ग्रिल लगाई गई है। रंगाई-पुताई का कार्य भी तेज़ी से पूरा किया गया है ताकि उद्घाटन से पहले क्षेत्र पूरी तरह तैयार हो।

रांची नगर निगम के प्रशासक सुशांत गौरव ने उद्घाटन कार्यक्रम को देखते हुए विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पूरे मार्ग व कार्यक्रम स्थल की सफाई के लिए दो पालियों में कर्मियों की तैनाती, मैकेनिकल स्वीपिंग मशीन के उपयोग और सभी खराब स्ट्रीट लाइट्स को ठीक कराने का आदेश दिया है।

Leave a Comment