आदित्यपुर। सरायकेला-खरसावां जिला में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत के निर्देश पर आदित्यपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने सघन छापामारी अभियान चलाया। यह कार्रवाई शराब और अन्य नशीले पदार्थों के खिलाफ की गई, जिससे क्षेत्र में बढ़ते नशाखोरी के मामलों पर अंकुश लगाया जा सके।
थाना प्रभारी विनोद तिर्की के नेतृत्व में आदित्यपुर के एक दर्जन से अधिक वाइन शॉप और उनके आसपास के इलाकों में औचक जांच की गई। इस दौरान कई युवकों को शराब एवं नशीली सामग्री का सेवन करते हुए पकड़ा गया। हालांकि सभी को सख्त चेतावनी देकर छोड़ दिया गया, लेकिन पुलिस ने स्पष्ट किया कि अगली बार ऐसे मामलों में सीधे कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
छापामारी विशेष रूप से आदित्यपुर बस्ती, रामबड़िया बस्ती, साल्डीह, माझीटोला जैसे संवेदनशील इलाकों में की गई, जहां पूर्व में नशाखोरी और असामाजिक गतिविधियों की शिकायतें मिलती रही हैं।
थाना प्रभारी ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और नशे के अड्डों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। उन्होंने आम जनता से अपील की कि नशे के खिलाफ अभियान में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को दें।
