जमशेदपुर। टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के महामंत्री आरके सिंह का जन्मदिन मंगलवार को कंपनी के जनरल ऑफिस परिसर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर यूनियन के साथ-साथ प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे, जिससे यह आयोजन सौहार्द और एकता का प्रतीक बन गया।
जन्मदिन समारोह में प्लांट हेड सुनील कुमार तिवारी, एचआर हेड प्रणव कुमार, ईआर, सीएसआर एवं स्किल डेवलपमेंट विभाग के जीएम सौमिक रॉय, एडमिनिस्ट्रेशन हेड बीएन सिंह, डीजीएम केशव मणि, ईआर डीजीएम वर्सिल सहाय, अंचल सिंहा समेत यूनियन के कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर महामंत्री आरके सिंह के हाथों केक काटा गया। उन्होंने इस स्नेहिल आयोजन के लिए प्रबंधन और सभी सहयोगियों के प्रति आभार प्रकट किया।
प्लांट हेड सुनील कुमार तिवारी ने कहा आरके सिंह स्वस्थ और प्रसन्न रहें, यही हमारी शुभकामना है। उनके नेतृत्व में मजदूर और प्रबंधन के बीच जो सौहार्दपूर्ण संबंध हैं, वह कंपनी के सतत विकास का आधार हैं।
एचआर हेड प्रणव कुमार ने कहा आरके सिंह समस्याओं को तनावमुक्त और शांतचित्त होकर हल करने की जो शैली अपनाते हैं, वह हम सबके लिए प्रेरणास्रोत है। उनके कार्य करने की एकाग्रता और सकारात्मक ऊर्जा सराहनीय है।
आरके सिंह ने कहा कि प्लांट हेड, ईआर और एचआर विभाग के अधिकारियों ने जिस आत्मीयता और सम्मान के साथ आमंत्रित कर जन्मदिन मनाया, वह मेरे लिए अत्यंत हर्ष और गौरव का विषय है। यह सहयोग और समन्वय आगे भी बरकरार रहेगा।
