कोटालपोखर: पाकुड़ बरहरवा मुख्य सड़क स्थित कोटालपोखर शांति चौक पर बुधवार को जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की है। जहां सड़क चौड़ीकरण योजना के अंतर्गत जिला प्रशासन ने जेसीबी मशीनों की सहायता से कई अवैध रूप से बने दुकानों और मकानों को ध्वस्त कर दिया है। उधर यह कार्यवाही बरहरवा अंचल अधिकारी रामजी वर्मा एवं कोटालपोखर पुलिस प्रशासन की मौजूदगी और निगरानी में संपन्न हुआ है। इसको लेकर बरहरवा सीओ ने बताया कि सभी अतिक्रमणकारियों को पूर्व में नोटिस जारी कर स्वयं से निर्माण हटाने की चेतावनी दी गई थी लेकिन निर्धारित समय सीमा के बाद भी जब अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो प्रशासन को यह सख्त कदम उठाना पड़ा है। वही कार्यवाही के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था को रोकने हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। वही अधिकारियों ने बताया कि यह कार्यवाही जनहित में की गई है, क्योंकि इस मार्ग पर आए दिन जाम और सड़क दुर्घटनाओं की घटनाएं हो रही थीं, जिससे आम जनता को भारी परेशानी उठानी पड़ती थी। वही प्रशासन का मानना है कि सड़क चौड़ी होने से क्षेत्र की यातायात व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार होगा और आम लोगों को भी इससे व्यापक राहत मिलेगी। साथ ही यह भी संकेत दिया गया है कि आगे अन्य अतिक्रमित क्षेत्रों में भी इसी प्रकार की कार्यवाही की जाएगी ताकि विकास कार्यों में कोई बाधा न आए।
