सरायकेला : आम जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान और पारदर्शी प्रशासनिक प्रक्रिया को मजबूत करने के उद्देश्य से मंगलवार को समाहरणालय परिसर में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया।
इस जनसुनवाई कार्यक्रम में जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और अपनी समस्याएं उपायुक्त के समक्ष रखीं। भूमि विवाद, राशन कार्ड में नाम जोड़ने, मलेरिया रोधी टीकाकरण व ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव, आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज से जुड़ी शिकायतें जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दे जनता दरबार में सामने आए।

उपायुक्त ने प्रत्येक आवेदक की बात गंभीरता से सुनते हुए सभी मामलों की विधिवत जांच कर नियमानुसार शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। साथ ही संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि वे भौतिक सत्यापन कर समयबद्ध ढंग से निष्पादन सुनिश्चित करें ताकि जनता को वास्तविक राहत मिल सके।
जनता दरबार में उपायुक्त की सक्रिय भागीदारी और समाधान के प्रति संवेदनशील रुख ने आम लोगों में प्रशासन के प्रति भरोसा और मजबूत किया।
