सरायकेला में झामुमो जिला समिति की विस्तारित बैठक संपन्न, संगठन को पंचायत स्तर तक मजबूत करने पर जोर

SHARE:

सरायकेला: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की जिला समिति की विस्तारित बैठक मंगलवार को सरायकेला जिला परिषदन सभागार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ. शुभेंदु महतो ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो प्रदेश महासचिव विनोद पांडे और विशिष्ट अतिथि के रूप में इचागढ़ विधायक सबिता महतो मौजूद थीं।

बैठक को संबोधित करते हुए विनोद पांडे ने कहा कि संगठन को पंचायत और वार्ड स्तर तक मजबूत करना पार्टी की प्राथमिकता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से सरकार और संगठन के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा महाधिवेशन के बाद सरायकेला में यह पहली बैठक हो रही है और यहीं से संगठनात्मक दौरे की शुरुआत की गई है। आगामी दिनों में जमशेदपुर समेत सभी जिलों में इसी तरह की बैठकों का आयोजन किया जाएगा।”

बैठक में संगठन की मजबूती, जनसमस्याओं के समाधान और पार्टी की आगामी रणनीतियों को लेकर गंभीर चर्चा हुई। इस अवसर पर सरायकेला विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी गणेश महाली, वरिष्ठ नेता कृष्णा बास्के, नगर अध्यक्ष भोला मोहंती सहित कई अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

Leave a Comment

और पढ़ें