Jamshedpur : लगातार बारिश से उत्पन्न जलजमाव की समस्या से जूझ रहे मानगो के जवाहर नगर रोड नंबर 13 (ए) और रोड नंबर 14 (नीचे) के निवासियों से मिलने सोमवार को पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक प्रतिनिधि अंसार खान पहुंचे। स्थानीय लोगों के बुलावे पर वे खुद बस्ती में पहुंचे और हालात का जायजा लिया।
बस्तीवासियों ने अंसार खान को बताया कि भारी वर्षा के कारण उनके घरों में पानी भर गया है, राशन पानी में बह गया है और खाने तक को कुछ नहीं बचा है। अंसार खान ने खुद घर-घर जाकर हालात देखे और लोगों की समस्याएं सुनीं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने मानगो नगर निगम को तीन बार आवेदन दिया, लेकिन अब तक नाली का निर्माण नहीं किया गया। इसके कारण हर बार बारिश में बस्ती जलमग्न हो जाती है।
इस पर अंसार खान ने आश्वासन दिया कि वे मानगो नगर निगम के पदाधिकारियों से शीघ्र मिलकर मामले को रखेंगे, और यदि वहां से समाधान नहीं हुआ तो स्थानीय विधायक से भी बात करेंगे।
मानवता का परिचय देते हुए, अंसार खान ने कुछ जरूरतमंद परिवारों को अपनी ओर से राशन सामग्री जैसे – आटा, चावल, तेल, मसाले, चीनी, चायपत्ती, आलू, प्याज, दूध आदि का वितरण किया, जिससे बस्तीवासियों को थोड़ी राहत मिल सके।
स्थानीय लोगों ने अंसार खान के इस सहयोग की सराहना की और उम्मीद जताई कि उनके प्रयासों से नाली निर्माण जैसी बुनियादी समस्याओं का समाधान जल्द होगा।
