Jamshedpur : भारत से थाईलैंड आकर इनफर्टिलिटी (प्रजनन) उपचार करवाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। फर्स्ट फर्टिलिटी पीजीएस सेंटर लिमिटेड, जो थाईलैंड के अग्रणी प्रजनन चिकित्सा केंद्रों में शामिल है, ने ‘इंडियन लाउंज’ की शुरुआत की है। यह पहल भारतीय मेडिकल टूरिस्टों को एक आरामदायक, सांस्कृतिक रूप से आत्मीय और व्यक्तिगत वातावरण देने के उद्देश्य से की गई है।
नैस्डैक में सूचीबद्ध इस प्रतिष्ठित हेल्थकेयर ग्रुप ने अपने 10 साल पूरे होने पर यह विशेष कदम उठाया है। प्रबंधन निदेशक श्री सियु विंग फुंग अल्फ्रेड के अनुसार, “भारत वर्ष 2025 में हमारा प्रमुख फोकस है। हम चाहते हैं कि भारत से आने वाला हर व्यक्ति सुरक्षित, समझा हुआ और सम्मानित महसूस करे।”
‘इंडियन लाउंज’ की प्रमुख विशेषताएं:
समर्पित हिंदी भाषी स्टाफ – परामर्श से लेकर फॉलो-अप तक पूर्ण मार्गदर्शन
सांस्कृतिक आत्मीयता और गोपनीयता
विशेष रूप से भारतीयों के लिए फर्टिलिटी पैकेज – सीमित अवधि के लिए
यात्रा, आवास और मेडिकल समन्वय में सहायता
थाईलैंड – मेडिकल टूरिज़्म का नया केंद्र
थाईलैंड में किफायती लागत, विश्वस्तरीय तकनीक और एक वर्षीय मेडिकल वीज़ा की सुविधा के चलते भारत से बड़ी संख्या में लोग इनफर्टिलिटी ट्रीटमेंट के लिए पहुँच रहे हैं। फर्स्ट फर्टिलिटी सेंटर इस ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए अपनी सेवाओं को भारतीयों के अनुकूल बना रहा है।
उपलब्ध प्रमुख उपचार:
आईवीएफ (IVF)
आईसीएसआई (ICSI)
पीजीएस / पीजीटी-ए (Genetic Screening)
पीईएसए / टीईएसई
भारत के लिए विशेष अवसर
अपनी वर्षगांठ के मौके पर क्लिनिक भारतीय रोगियों के लिए स्पेशल पैकेज, प्राथमिकता अपॉइंटमेंट, और संस्कृति-अनुकूल हॉस्पिटैलिटी की पेशकश कर रहा है। बैंकॉक के केंद्र में स्थित यह क्लिनिक हजारों अंतरराष्ट्रीय दंपतियों को पैरेंटहुड का सुख देने में सफल रहा है।
