Jamshedpur : मानवता की सेवा में एक और प्रेरणादायी उदाहरण पेश करते हुए आनंद मार्ग सोनारी के बद्रीनारायण सिंह ने 25वीं बार स्वैच्छिक रक्तदान कर नया कीर्तिमान स्थापित किया। इस अवसर पर जमशेदपुर ब्लड सेंटर द्वारा उन्हें मोमेंटो, पौधा और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
बद्रीनारायण सिंह का ब्लड ग्रुप A+ (ए पॉजिटिव) है और वे हर 90 दिन में नियमित रूप से रक्तदान करते हैं। गुरुवार को आनंद मार्ग द्वारा आयोजित मासिक रक्तदान शिविर के दौरान उन्होंने 25वीं बार रक्तदान किया। इस विशेष उपलब्धि पर ब्लड सेंटर के जीएम संजय चौधरी एवं आनंद मार्ग के सुनील आनंद की उपस्थिति में उन्हें सम्मानित किया गया।
सुनील आनंद ने बताया कि, “बद्रीनारायण सिंह जैसे रक्तदाताओं की बदौलत कई ज़िंदगियाँ सुरक्षित होती हैं। जब भी उनके रक्तदान की समयसीमा पूरी होती है, वे बिना चूक के रक्तदान के लिए शिविर में उपस्थित होते हैं।”
जमशेदपुर ब्लड सेंटर में यह परंपरा है कि 25, 50, 75, 100 और उससे अधिक बार रक्तदान करने वाले दाताओं को सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया जाता है, ताकि समाज में रक्तदान को लेकर जागरूकता और प्रेरणा फैले।
गौरतलब है कि आनंद मार्ग हर महीने नियमित रूप से मासिक रक्तदान शिविर का आयोजन करता है, जो समाज सेवा के क्षेत्र में एक मजबूत कड़ी बन चुका है।
