आम तोड़ने के विवाद में सगे भाइयों के बीच खूनी संघर्ष, छोटे भाई की मौत

SHARE:

Jamshedpur : एक मामूली विवाद ने दो सगे भाइयों के बीच खूनी संघर्ष का रूप ले लिया, जिसमें छोटे भाई की जान चली गई। यह हृदयविदारक घटना जमशेदपुर के पटमदा प्रखंड स्थित बनकुंचिया गांव में घटी, जहां आम तोड़ने को लेकर हुए झगड़े में बड़े भाई कांग्रेस महतो ने छोटे भाई तपन महतो की कथित रूप से लाठी से हमला कर हत्या कर दी।

घटना के बाद घायल तपन को एमजीएम अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस संबंध में मृतक की मां चेपी महतो के बयान पर कमलपुर थाना में बड़े बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

पुलिस को दिए बयान में चेपी महतो ने बताया कि जमीन को लेकर पहले से दोनों भाइयों में तनाव था। सोमवार को विवाद उस समय बढ़ गया जब तपन आम तोड़ रहा था और बड़ा भाई यह आरोप लगाने लगा कि वह आमों को जमशेदपुर में बेचने की योजना बना रहा है। इसी दौरान कांग्रेस महतो ने पीछे से तपन के सिर पर लाठी से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आई मां को भी पीटा गया।

थाना प्रभारी अशोक कुमार के अनुसार, मृतक तपन महतो जमशेदपुर में किराए के मकान में अपने दो बेटों के साथ रहता था और एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान चलाता था। उसकी पत्नी मानसिक रूप से बीमार थी और लापता है। अब उसके दोनों बेटे पिता की मौत के बाद अकेले रह गए हैं।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। गांव में इस घटना के बाद तनाव का माहौल है।

Leave a Comment