उत्तराखंड में रविवार सुबह दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। केदारनाथ जा रहा एक हेलिकॉप्टर गौरीकुंड के जंगलों में क्रैश हो गया, जिसमें पायलट समेत कुल 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में एक मासूम बच्चा भी शामिल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हेलिकॉप्टर देहरादून से केदारनाथ की ओर रवाना हुआ था, लेकिन बीच रास्ते में मौसम अचानक खराब हो गया। कोहरे और खराब दृश्यता की वजह से हेलिकॉप्टर संतुलन खो बैठा और गौरीकुंड के घने जंगलों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
दुर्गम क्षेत्र में क्रैश, रेस्क्यू में आ रही दिक्कतें
हादसा ऐसे इलाके में हुआ है जहां तक पहुंचना बेहद मुश्किल है। राहत और बचाव दल मौके पर पहुंच चुके हैं, लेकिन पहाड़ी इलाका और घना जंगल होने के कारण शवों को निकालने में कठिनाई हो रही है। प्रशासन की टीमें लगातार काम में जुटी हैं।
श्रद्धालुओं में मची अफरा-तफरी
हादसे के बाद केदारनाथ यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई है। स्थानीय प्रशासन ने यात्रियों से संयम बरतने की अपील की है। फिलहाल मौसम को देखते हुए हेलिकॉप्टर सेवाएं अस्थायी रूप से रोक दी गई हैं।
सरकार ने दिए जांच के आदेश
राज्य सरकार ने हादसे की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच के आदेश दे दिए हैं। नागरिक उड्डयन विभाग और डीजीसीए (DGCA) की टीमें भी मौके की ओर रवाना हो चुकी हैं। हादसे की तकनीकी और प्रशासनिक वजहों की जांच की जाएगी।
