कपाली पुलिस का नशे के विरुद्ध अभियान, स्कूली बच्चों व आम लोगों को किया जागरूक

SHARE:

कपाली। शुक्रवार को कपाली ओपी थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव को लेकर एक जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य समाज के हर वर्ग, विशेषकर युवाओं और स्कूली बच्चों को नशे से दूर रखने के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम के दौरान कपाली पुलिस एवं स्थानीय लोगों ने मिलकर नशे से दूर रहने की सामूहिक शपथ भी ली।

स्कूलों में चला जागरूकता सत्र

अभियान के तहत थाना क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों और सार्वजनिक स्थलों पर जाकर नशे के कारण होने वाली शारीरिक, मानसिक और सामाजिक हानि के बारे में जानकारी दी गई। बच्चों को बताया गया कि नशे की लत न केवल उनके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाती है, बल्कि उनका भविष्य भी अंधकारमय कर देती है।

थाना प्रभारी ने दी अहम जानकारी

कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “नशा व्यक्ति की संपूर्ण अच्छाइयों को नष्ट कर देता है। यह उसकी सोचने-समझने की शक्ति को खत्म कर देता है और सही-गलत का अंतर नहीं समझा पाता। अंततः यह व्यक्ति को सामाजिक और मानसिक पतन की ओर ले जाता है।”

सामाजिक सहयोग से होगा नशा मुक्त समाज का निर्माण

अभियान के दौरान पुलिस ने आमजन से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि समाज को नशामुक्त बनाने के लिए केवल प्रशासन नहीं, बल्कि हर नागरिक की भागीदारी जरूरी है।

Leave a Comment