अहमदाबाद में भीषण विमान हादसा: टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद एयर इंडिया का बोइंग 787 दुर्घटनाग्रस्त, 244 लोग सवार थे

SHARE:

अहमदाबाद :  देश के उड्डयन क्षेत्र को गुरुवार को एक बड़े हादसे का सामना करना पड़ा। एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान (फ्लाइट संख्या AI-171), जो अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लंदन गैटविक के लिए रवाना हुआ था, उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

इस विमान में कुल 244 लोग सवार थे, जिनमें 232 यात्री और 12 क्रू सदस्य शामिल थे। हादसा शहर के मेघानी नगर इलाके के पास हुआ, जहां विमान अचानक नियंत्रण खो बैठा और रिहायशी इलाक़े में आ गिरा।

अचानक बिगड़े हालात

विमान ने दोपहर 1 बजकर 38 मिनट पर टेकऑफ किया था। टेकऑफ के तुरंत बाद ही पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को इमरजेंसी सिग्नल (MAYDAY) भेजा। बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी के चलते विमान तेजी से ऊँचाई में अस्थिर हुआ और अंततः लगभग 625 फीट की ऊँचाई पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

घटनास्थल पर मची अफरा-तफरी

दुर्घटना के बाद मेघानी नगर इलाके में अफरा-तफरी मच गई। चश्मदीदों के अनुसार विमान के गिरते ही एक जोरदार धमाका हुआ और पूरे इलाके में काले धुएं का गुबार छा गया।
दमकल की गाड़ियां, एम्बुलेंस और NDRF की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। स्थानीय प्रशासन

Leave a Comment