सरायकेला: उपायुक्त नितीश कुमार सिंह ने किया औचक निरीक्षण, स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता पर दिया विशेष जोर

SHARE:

जमशेदपुर , 2 जून – जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री नितीश कुमार सिंह ने आज सरायकेला सदर अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायकेला एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर का औचक निरीक्षण कर अस्पतालों की व्यवस्था का व्यापक जायजा लिया। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य मरीजों को उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति का प्रत्यक्ष अवलोकन करना तथा सुधार की संभावनाओं को चिह्नित कर आवश्यक दिशा-निर्देश देना था।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने अस्पताल परिसरों की साफ-सफाई, चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों की रोस्टरवार उपस्थिति, ओपीडी (बाह्य रोगी विभाग), जांच घर, ऑपरेशन थिएटर, दवा वितरण प्रणाली, ब्लड बैंक तथा अन्य चिकित्सकीय व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की।उपायुक्त ने अस्पताल में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मरीजों को समय पर और गुणवत्तापूर्ण उपचार प्रदान किया जाए तथा अस्पताल परिसर स्वच्छ और व्यवस्थित रखा जाए। निरीक्षण के क्रम में अनुपस्थित चिकित्सक, पदाधिकारी और अन्य कर्मियों को शोकॉज (कारण बताओ नोटिस) जारी कर तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया तो उनके विरुद्ध नियमसंगत अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

श्री सिंह ने कहा, हमारा उद्देश्य सरायकेला जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को जनसुलभ, प्रभावी और पारदर्शी बनाना है। अस्पतालों में सुविधाओं का समुचित उपयोग सुनिश्चित किया जाएगा ताकि आम जनता को सर्वोत्तम उपचार मिल सके। किसी भी स्तर पर लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।उपायुक्त ने कहा कि निरीक्षण के दौरान सामने आईं कमियों को दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं और सुधार की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ की जाएगी। साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि स्वास्थ्य संस्थानों का नियमित निरीक्षण अब एक स्थायी प्रक्रिया के रूप में किया जाएगा जिससे आमजन को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त हो सकें।

उल्लेखनीय है कि उपायुक्त द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर लगातार गंभीरता दिखाई जा रही है। हाल के महीनों में जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की निगरानी बढ़ाई गई है, जिनमें आयुष्मान भारत योजना, टीकाकरण अभियान, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं प्रमुख हैं।अंत में उपायुक्त ने आम नागरिकों से भी अपील की कि वे अस्पतालों में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में अपने सुझाव और शिकायतें सीधे जिला प्रशासन तक पहुँचाएं ताकि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके।

WhatsApp Group