जमशेदपुर। फोटोग्राफर सोसायटी ऑफ झारखंड की ओर से आगामी एकदिवसीय मास्टर सिनेमैटिक और फिल्म मेकिंग वर्कशॉप को लेकर सोमवार शाम मोदी पार्क में बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान वर्कशॉप के पोस्टर का औपचारिक अनावरण किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में सोसायटी के सदस्य, फोटोग्राफर, उभरते फिल्म निर्माता एवं कला-प्रेमी मौजूद रहे।

पोस्टर लॉन्च करते हुए सोसायटी के अध्यक्ष सुमन शर्मा ने बताया कि यह वर्कशॉप 25 मई को साकची स्थित एक होटल में आयोजित किया जाएगा। इसमें युवाओं को फिल्म निर्माण, सिनेमैटिक तकनीक, एडिटिंग स्किल्स और विजुअल स्टोरीटेलिंग से संबंधित गहन जानकारी दी जाएगी। यह कार्यक्रम प्रदेश के क्रिएटिव प्रोफेशनल्स के विकास की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है, जहां प्रतिभागियों को तकनीकी जानकारी के साथ-साथ प्रैक्टिकल अनुभव भी मिलेगा।

अन्य वक्ताओं ने कहा कि झारखंड में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, आवश्यकता है तो उन्हें सही मंच देने की। फोटोग्राफर सोसायटी इस दिशा में लगातार काम कर रही है और भविष्य में भी ऐसे रचनात्मक आयोजन करती रहेगी।

कार्यक्रम के अंत में सभी कला प्रेमियों, छात्रों और सिनेमैटिक फील्ड में करियर बनाने की इच्छा रखने वालों से अपील की गई कि वे इस वर्कशॉप में भाग लें और अपने हुनर को निखारने का अवसर न चूकें।
