यातायात पुलिस के खिलाफ जनमत को लेकर आजसू पार्टी का बड़ा ऐलान, जनप्रतिनिधियों संग संवाद कर मुख्यमंत्री को सौंपेगी ज्ञापन: कन्हैया सिंह

SHARE:

जमशेदपुर, 19 मई: यातायात पुलिस की कार्यशैली और आम जनता के साथ किए जा रहे कथित अमानवीय व्यवहार के खिलाफ आजसू पार्टी ने अपना आंदोलन तेज करने का संकेत दिया है। इस संबंध में पार्टी के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि प्रथम चरण में जनता से प्राप्त 14,680 हस्ताक्षरयुक्त जनमत पत्र यह सिद्ध करता है कि आजसू पार्टी का यह आंदोलन पूरी तरह जनहित में है।

कन्हैया सिंह ने कहा कि आजसू पार्टी ने शहर के विभिन्न चौकों पर आम जनता से बातचीत कर और हस्ताक्षर अभियान चलाकर यह समझा कि लोगों में यातायात पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर गहरा आक्रोश है। उन्होंने इसे जनता की आवाज बताते हुए कहा कि पार्टी अब आंदोलन के द्वितीय चरण में प्रवेश कर रही है।

द्वितीय चरण में इन कदमों को अपनाया जाएगा:

  • स्थानीय सांसद, विधायक, जिला परिषद सदस्य, मुखिया, सरपंच समेत अन्य जनप्रतिनिधियों से संवाद
  • सामाजिक संगठनों और प्रबुद्धजनों से समर्थन प्राप्त कर
  • हस्ताक्षरयुक्त जनमत पत्र उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा
  • यह प्रक्रिया गुरुवार से शुरू होगी

कन्हैया सिंह ने आगे कहा कि जून के पहले सप्ताह में मुख्यमंत्री को इस मुद्दे से अवगत कराया जाएगा और समयबद्ध समाधान की अपील की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं लिया, तो आजसू पार्टी इससे भी बड़ा जनांदोलन छेड़ने को तैयार है।

उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य किसी व्यवस्था को बाधित करना नहीं, बल्कि जनता की आवाज को शासन के समक्ष मजबूती से प्रस्तुत करना है। यातायात पुलिस को जनता के साथ संवेदनशील और न्यायसंगत व्यवहार करना चाहिए।”

यह आंदोलन न सिर्फ पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि शासन-प्रशासन को भी यह सोचने पर मजबूर करता है कि किस प्रकार की जवाबदेही प्रणाली लागू की जाए जिससे आम जनता का विश्वास बना रहे।


और पढ़ें