Agriculture Minister : शिवराज सिंह चौहान ने सड़क किनारे सब्जी विक्रेता से की बातचीत, कहा – “खेतों से काम करता हूं, मंत्रालय से नहीं”

[the_ad id="14382"]

New Delhi: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर अपनी ज़मीनी छवि का परिचय देते हुए सड़कों पर आमजन से सीधे संवाद किया। हाल ही में एक वायरल हो रहे वीडियो में वे अपने काफिले को रोककर एक सब्जी विक्रेता से बातचीत करते नजर आए।

सब्जी विक्रेता से हालचाल लेने के साथ-साथ शिवराज सिंह चौहान ने सब्जियों की कीमत, उपज और आमदनी को लेकर भी जानकारी ली। उन्होंने कहा, “मैं पहला ऐसा कृषि मंत्री हूं जो मंत्रालय से नहीं, खेतों से काम करता है।” उनकी इस टिप्पणी से साफ जाहिर होता है कि वे किसानों की समस्याओं को सीधे जमीन पर समझने और हल करने की कोशिश कर रहे हैं।

लोगों के बीच सहजता से घुल-मिल जाने वाले शिवराज सिंह चौहान की यह पहल सोशल मीडिया पर भी खूब सराही जा रही है। कई लोगों ने उन्हें “जनता का मंत्री” बताते हुए उनकी सरलता और किसान हितैषी नीति की सराहना की।

Leave a Comment

[the_ad id="14386"]
[democracy id="1"]
[the_ad id="14386"]
[the_ad_group id="251"]