Chain Snatching : मॉर्निंग वॉक के दौरान पूर्व नौसैनिक की पत्नी से बदमाशों ने उड़ाया सोने का मंगलसूत्र

[the_ad id="14382"]

Jamshedpur : शहर में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि शुक्रवार की सुबह टेल्को कॉलोनी में एक पूर्व नौसैनिक की पत्नी से चारपहिया वाहन सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े सोने की चेन झपट ली और मौके से फरार हो गए। पीड़िता श्रीमती श्वेता सिंह, जो अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सक्रिय कार्यकर्ता योगेश्वर नंद सिंह की पत्नी हैं, सुबह की सैर पर निकली थीं, तभी यह घटना घटी।


घटना सुबह लगभग 6 बजे की है, जब श्वेता सिंह जी.ई हॉस्टल से लुपिटा चर्च की ओर जा रही थीं। इसी दौरान एक सफेद रंग की चारपहिया वेन उनके पास आकर धीमी हुई और पीछे की खिड़की से एक अपराधी ने हाथ बढ़ाकर उनके गले से सोने की चेन (मंगलसूत्र) झपट लिया। बदमाशों ने उन्हें धक्का दिया जिससे वे गिर पड़ीं और उनके हाथ में गंभीर चोटें भी आई हैं। गर्दन पर खरोंच के निशान स्पष्ट हैं।


श्वेता सिंह ने बताया कि छीनी गई चेन की कीमत लगभग एक से डेढ़ लाख रुपये के बीच है। उन्होंने यह भी कहा कि वह नियमित रूप से मॉर्निंग वॉक के लिए जाती हैं और हमेशा की तरह शुक्रवार को भी टेल्को राधिका नगर, खड़ंगझार से निकली थीं। दुर्भाग्यवश, वारदात के समय गश्त कर रही पुलिस की टीम उस स्थान पर मौजूद नहीं थी।


घटना के बाद पीड़िता टेल्को थाना पहुंचीं और विस्तृत जानकारी थाना प्रभारी को दी। उन्होंने बताया कि अपराधियों ने एलएफएस स्कूल वाले डाउन रास्ते से वाहन लेकर भागने की कोशिश की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।


एक पूर्व सैनिक की पत्नी के साथ दिनदहाड़े हुए इस झपटमारी की घटना ने इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों में रोष है और पुलिस प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की जा रही है।

Leave a Comment

[the_ad id="14386"]
[the_ad_group id="251"]