Jamshedpur : जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार में आमजनों से संवाद स्थापित किया और उनकी समस्याएं सुनीं। जिले के विभिन्न प्रखंडों और पंचायतों से आए 90 से अधिक नागरिकों ने व्यक्तिगत, सामाजिक तथा प्रशासनिक मुद्दों से जुड़ी शिकायतें उपायुक्त के समक्ष रखीं।

डीसी ने समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। कई मामलों का समाधान मौके पर ही कर दिया गया।

जनता दरबार में पार्किंग ठेकेदारों की मनमानी, निजी स्कूलों द्वारा फीस में छूट, दुकान आवंटन, ज़मीन विवाद, मानगो क्षेत्र में पेयजल संकट, आय प्रमाण पत्र निर्गत करने में देरी, म्यूटेशन रिविजन, आरक्षित कोटा में नामांकन, बालू उठाव में समस्या, राशन कार्ड में त्रुटियाँ, पेंशन स्वीकृति जैसी जनहित से जुड़ी अनेक समस्याएं सामने आईं।

डीसी मित्तल ने कहा कि जनता दरबार एक सशक्त माध्यम है, जिसके जरिए आम नागरिकों की शिकायतें सीधे प्रशासन तक पहुंचती हैं और पारदर्शी तरीके से उनका समाधान किया जाता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि लंबित आवेदनों की गंभीरता से समीक्षा कर समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रशासन आमजन की समस्याओं के समाधान को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
