DisciplinaryAction : टाटानगर पोस्ट ऑफिस में शराब कांड पर डाक विभाग की बड़ी कार्रवाई, तीन निलंबित, एक हटाया गया

Jamshedpur : टाटानगर पोस्ट ऑफिस परिसर में ड्यूटी के दौरान खुलेआम शराब पीने की घटना पर डाक विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए त्वरित और कड़ी कार्रवाई की है। केंद्रीय संचार मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्देश पर विभाग ने तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया, जबकि एक अन्य को ड्यूटी से हटा दिया गया है।



यह कार्रवाई मामले के उजागर होने के बाद हुई जब 3 मई की रात पोस्ट ऑफिस परिसर में कुछ कर्मचारियों के शराब सेवन का वीडियो सोशल मीडिया और समाचार माध्यमों में सामने आया। मामला सामने आते ही केंद्रीय संचार मंत्रालय ने तत्काल संज्ञान लिया और जांच के आदेश दिए।



जांच की जिम्मेदारी वरीय डाक अधीक्षक परमानंद कुमार के निर्देश पर एएसपी (वेस्ट) परीक्षित सेठ को सौंपी गई। जांच में आरोप सही पाए जाने पर एलएसजी डाक सहायक नितेश कुमार, ओवरसियर अमित कुमार ठाकुर और नाइट गार्ड जितेन्द्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। वहीं, ग्रामीण डाक सेवक ब्रांच पोस्ट मास्टर (GDS BPM) सूरज कुमार साहू को ड्यूटी से हटा दिया गया है।



डाक विभाग ने इस अनुशासनहीनता को “गंभीर सेवा उल्लंघन” करार देते हुए स्पष्ट किया है कि सरकारी कार्यालय परिसर में इस तरह का आचरण किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा। विभाग ने “शून्य सहनशीलता” की नीति को दोहराते हुए कहा है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सभी ज़रूरी कदम उठाए जाएंगे। केंद्रीय संचार मंत्री श्री सिंधिया ने भी इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी और स्पष्ट निर्देश दिए कि विभाग की छवि खराब करने वाले किसी भी कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Comment