Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल ने ‘मइयां सम्मान योजना’ में लाभुकों की सूची में सामने आई संभावित अनियमितताओं को गंभीरता से लेते हुए जांच का आदेश जारी किया है। यह निर्णय प्राथमिक जांच के बाद लिया गया, जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि कई लाभुकों के नाम एक ही बैंक खाता संख्या से जुड़े हैं — जो योजना के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन है।

डीसी का स्पष्ट निर्देश:
जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों और अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों की लाभुक सूची की गहन समीक्षा करें और तीन कार्यदिवसों के भीतर जांच रिपोर्ट जिला मुख्यालय को सौंपें।

2912 संदिग्ध लाभुकों की सूची में शामिल प्रमुख क्षेत्र:
पोटका: 573
जमशेदपुर अंचल: 390
गोलमुरी सह जुगसलाई: 388
मानगो अंचल: 300
घाटशिला: 271
बोड़ाम: 191
चाकुलिया प्रखंड: 164
गुड़ाबान्दा: 122
पटमदा: 113
डुमरिया: 111
बहरागोड़ा: 99
मुसाबनी: 97
धालभूमगढ़: 81
चाकुलिया अंचल: 10
प्रशासन का रुख सख्त:
डीसी मित्तल ने साफ कहा है कि इस तरह की अनियमितताओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषी पाए जाने वाले लाभुकों को सूची से हटाया जाएगा और उनसे वित्तीय राशि की वसूली की जाएगी। यदि किसी सरकारी कर्मचारी या अधिकारी की लापरवाही या संलिप्तता पाई जाती है तो उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

योजना का उद्देश्य:
‘मइयां सम्मान योजना’ का मूल उद्देश्य जरूरतमंद और पात्र महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण के माध्यम से मुख्यधारा से जोड़ना है। यह सहायता सिर्फ उन्हीं महिलाओं को दी जानी चाहिए जो इसके लिए योग्य और पात्र हैं।
जनता से अपील:
जिला प्रशासन ने नागरिकों और लाभुकों से अपील की है कि वे योजना के अंतर्गत सही जानकारी दें और यदि किसी को फर्जी लाभुकों या अनियमितता की जानकारी हो, तो उसे तुरंत प्रशासन के संज्ञान में लाएं।
