एनटीटीएफ-टाटा स्टील फाउंडेशन के छात्रों को मिला सुनहरा भविष्य, दुबई सहित नामी कंपनियों से 12.1 लाख तक के पैकेज पर नियुक्ति

Jamshedpur : गोलमुरी स्थित आर.डी. टाटा तकनीकी संस्थान (एनटीटीएफ) एवं टाटा स्टील फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में 2022-2025 बैच के विद्यार्थियों के लिए ऑफर लेटर वितरण समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस समारोह में छात्रों की मेहनत और अनुशासन की खूब सराहना की गई, जिन्होंने विभिन्न प्रतिष्ठित राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में चयनित होकर संस्थान का नाम रोशन किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें संस्थान की प्राचार्य श्रीमती प्रीता जॉन, उपप्राचार्य रमेश राय सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। प्राचार्य ने कहा, “कड़ी मेहनत और अनुशासन ही सफलता की कुंजी है। तकनीकी शिक्षा आज की राष्ट्रीय आवश्यकता है और छात्रों को इसे गंभीरता से अपनाना चाहिए।”

विद्यार्थियों को फैनुक, बामर लॉरी, स्पार्क मिंडा, एडवर्ब, श्नाइडर इलेक्ट्रिक, डॉ. रेड्डी, हिंडाल्को, टाटा ब्लूस्कोप, मैकिनो, टैफे, एनएमट्रॉनिक्स, रोसा टेक और टाटा एडवांस जैसी कंपनियों में नियुक्ति मिली है। दुबई में भी एक छात्र को 12.1 लाख के पैकेज पर चयनित किया गया, जो इस बैच की सबसे बड़ी उपलब्धि रही। लीड इंस्टीट्यूशंस टाटा स्टील फाउंडेशन के श्री बी.के. सिंह ने छात्रों को प्रेरणादायक संबोधन दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में कंप्यूटर इंजीनियरिंग, टूल एंड डाई, इलेक्ट्रॉनिक्स और मेक्ट्रोनिक्स विभागों के फाइनल ईयर छात्रों को ऑफर लेटर दिए गए।

संस्थान ने बताया कि इस वर्ष का औसत पैकेज 3.51 लाख रहा, वहीं अधिकतम पैकेज 5.1 लाख तक पहुंचा। यह संस्थान की प्लेसमेंट प्रक्रिया की सफलता और गुणवत्ता का प्रमाण है। इस अवसर पर प्लेसमेंट अधिकारी नेहा, मिथिला, हरीश कुमार, दीपक सरकार, वीणा, निरंजन कुमार, इतिश्री, आचार्य, शिवाप्रसाद, स्मृति, पल्लवी, शिल्पा, ज्योति, सुमन कुमार, नीतीश कुमार, नकुल सहित तमाम शिक्षकों एवं स्टाफ ने छात्रों को शुभकामनाएं दीं।

Leave a Comment