महाराणा प्रताप जयंती पर झारखंड क्षत्रिय संघ ने मनाया शौर्य दिवस, देशभक्ति और वीरता का दिखा अनुपम संगम



Jamshedpur: झारखंड क्षत्रिय संघ के तत्वावधान में वीरता, स्वाभिमान और राष्ट्रभक्ति के प्रतीक महाराणा प्रताप की जयंती पर शौर्य दिवस का भव्य आयोजन शुक्रवार को साकची के महाराणा प्रताप चौक (मरीन ड्राइव मोड़) पर संपन्न हुआ। इस गरिमामयी आयोजन में वीर शिरोमणि की स्मृति में श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनकी गौरवगाथा को जनमानस से जोड़ा गया।



इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक श्री सरयू राय (जमशेदपुर पश्चिम) एवं विशिष्ट अतिथि विधायक श्री समीर मोहंती (बहरागोड़ा) ने समारोह में भाग लेकर आयोजन की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता झारखंड क्षत्रिय संघ के केंद्रीय अध्यक्ष श्री शंभूनाथ सिंह ने की।



समारोह में झारखंड क्षत्रिय युवा संघ के अध्यक्ष श्री नीरज सिंह, महिला संघ की अध्यक्षा श्रीमती कविता परमार, महासचिव श्रीमती मंजू सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुधांशु ओझा सहित संघ के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी और समाज के अनेक गणमान्य नागरिक, महिलाएँ और युवा भारी संख्या में उपस्थित रहे।



कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने भारत-पाक सीमा पर तैनात भारतीय सेना के शौर्य को नमन करते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में हमारी सेना ने जिस पराक्रम का परिचय दिया है, वह पूरे देश के लिए गर्व का विषय है। वक्ताओं ने कहा कि महाराणा प्रताप की तरह आज भी भारत को ऐसे योद्धाओं की आवश्यकता है जो मातृभूमि के लिए प्राण न्योछावर करने से पीछे न हटें।



समारोह के अंत में झारखंड क्षत्रिय संघ की ओर से यह संकल्प लिया गया कि संघ का प्रत्येक सदस्य राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए अंतिम सांस तक समर्पित रहेगा और क्षत्रिय परंपराओं के संरक्षण एवं सामाजिक उत्थान में सक्रिय भूमिका निभाएगा।

Leave a Comment