ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस का बयान: आतंक के ठिकानों पर तिरंगे की गूंज, देश को सेना पर गर्व – आनंद बिहारी दुबे



जमशेदपुर, 7 मई 2025: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी ने भारतीय सेना की कार्रवाई पर गर्व व्यक्त करते हुए बयान जारी किया है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि जब पहलगाम में 26 निर्दोष पर्यटकों की जान गई थी, उस दिन पूरा देश शोक में डूब गया था। लेकिन आज, सेना द्वारा पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों को तबाह किए जाने से देशवासियों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है।



“मैंने खुद वर्दी पहनकर सरहद की मिट्टी से रिश्ता जोड़ा है। आज जब हमारे वीर सैनिकों ने दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया है, तो एक सैनिक का खून उबाल मार रहा है,” दुबे ने जोश भरे लहजे में कहा।

उन्होंने आगे कहा, “हम युद्ध नहीं चाहते, लेकिन कायरता भी नहीं है। अगर आतंक की भाषा बंद नहीं हुई तो भारत करारा जवाब देना जानता है। सेना ने फिर साबित कर दिया कि हमारी शांति की चाह को कमजोरी समझने की भूल कोई न करे।”



कांग्रेस पार्टी ने दिखाई एकजुटता
दुबे ने कहा कि हाल ही में आयोजित अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई को लेकर सरकार को अपना पूर्ण समर्थन देने की बात कही है। कांग्रेस ने केंद्र सरकार को स्पष्ट कर दिया है कि आतंकवाद के खात्मे के लिए पार्टी हर आवश्यक और कठोर कदम में सरकार के साथ खड़ी है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]