विधायक सरयू राय ने लिखा सिविल सर्जन को पत्र, सिविल सर्जन ने दिया दो हफ्ते में सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन

जमशेदपुर, 26 अप्रैल 2025 :  जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने पूर्वी सिंहभूम के सिविल सर्जन को पत्र लिखकर जिले की स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी कई गंभीर समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की है। पत्र के माध्यम से वेंटिलेटर युक्त एंबुलेंस की तकनीकी व्यवस्था, अटल क्लीनिक में बिजली एवं पानी कनेक्शन, सभी मोहल्ला क्लीनिकों में चिकित्सा सामग्री एवं उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने और मोहल्ला क्लीनिकों के कार्य समय को दोपहर दो बजे तक बढ़ाने का आग्रह किया गया है। स्वास्थ्य सुविधा प्रतिनिधि नीरज सिंह ने यह पत्र सिविल सर्जन शाहिद पाल को सौंपा और तत्काल समाधान की आवश्यकता पर जोर दिया।

जवाब में सिविल सर्जन ने बताया कि वेंटिलेटर युक्त एंबुलेंस तो उपलब्ध है, लेकिन तकनीकी विशेषज्ञ की नियुक्ति नहीं हो सकी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही तकनीकी विशेषज्ञ उपलब्ध कराए जाएंगे। कदमा स्थित रानीकुदर अटल क्लीनिक में बिजली और पानी कनेक्शन के संबंध में सिविल सर्जन ने बताया कि जेएनएसी से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त हो गया है और जुस्को से बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया जा चुका है। जल्द ही निरीक्षण कर कनेक्शन दिया जाएगा।



सभी मोहल्ला क्लीनिकों में टीकाकरण एवं एचआईवी जांच किट की आपूर्ति पर काम चल रहा है। ईएनटी चिकित्सक की कमी की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यालय से चिकित्सक उपलब्ध कराने का अनुरोध किया जाएगा। सिविल सर्जन ने भरोसा दिलाया कि दो सप्ताह के भीतर सभी समस्याओं का समाधान कर लिया जाएगा। नीरज सिंह ने स्पष्ट किया कि दो सप्ताह बाद फील्ड निरीक्षण कर वास्तविक स्थिति की समीक्षा की जाएगी। इस दौरान अशोक कुमार, संजीव मुखर्जी, सन्नी सिंह, दीपू सिंह आदि भी मौजूद रहे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

Pahalgam terror attack कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मृतकों के प्रति ब्रह्माकुमारी साकची शाखा ने दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीदों की आत्मा की शांति और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना की गई।

Pahalgam terror attack कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मृतकों के प्रति ब्रह्माकुमारी साकची शाखा ने दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीदों की आत्मा की शांति और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना की गई।