टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन उप-चुनाव: एक ही सीट पर पांच उम्‍मीदवारों के बीच मुकाबला

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के फाउंड्री डिवीजन में अध्यक्ष गुरमीत सिंह के सेवानिवृत्त होने से रिक्त हुई कमेटी मेंबर की एक सीट पर उप-चुनाव की तैयारियाँ पूर्ण हो गई हैं। शुक्रवार को नामांकन वापसी की अंतिम तिथि पूरी हो गई, लेकिन किसी भी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं लिया, जिसके बाद कुल पाँच उम्मीदवार सीधे चुनावी मैदान में जारी रहेंगे।

चुनाव अधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि कुल पाँच ने नामांकन भरा था और नाम वापसी की तिथि तक कोई भी उम्‍मीदवार पीछे नहीं हटा। “अब इन पाँचों के बीच २८ अप्रैल को वोटिंग होगी, जिसके लिए मतदान केंद्र व समय पहले ही घोषित कर दिए गए हैं,” उन्होंने कहा।



उप-चुनाव का मुख्य एजेंडा फाउंड्री डिवीजन में श्रमिकों के हितों की पैरवी, बेहतर कार्य-परिवेश सुनिश्चित करना और मजदूरों से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन रहेगा। नए कमेटी मेंबर का चुनाव होते ही यूनियन की शेष टीम के साथ मिलकर सुधारात्मक व संयुक्त कार्ययोजना प्रारंभ कर देगी।

मतदान प्रक्रिया सुबह ९ बजे से शाम ५ बजे तक यूनियन भवन स्थित केंद्र पर आयोजित होगी। गुप्त मतदान की व्यवस्था व सिक्योर बैलॉट पेपर के माध्यम से वोट डाले जाएंगे। मतगणना २९ अप्रैल को यूनियन कार्यालय में प्रस्तावित है, जिसकी निगरानी श्रम विभाग की अधिसूचित टीम करेगी।



उप-चुनाव के लिए नामांकन भरने वाले पाँच प्रमुख उम्मीदवारों में स्थानीय संयत्रिका प्रभार, वरिष्ठ श्रमिक लीडर तथा विभिन्न स्किल्स ट्रेड से प्रतिनिधि शामिल हैं। हर प्रत्याशी ने फाउंड्री डिवीजन में गति-प्रदूषण नियंत्रण, मजदूरी-वृद्धि व सामाजिक सुरक्षा पर अपने एजेंडे पेश किए हैं।

यूनियन के महासचिव अमरजीत सिंह ने सभी मतदाताओं से बढ़-चढ़कर भागीदारी की अपील की है ताकि नए सदस्य का चुनाव निष्पक्ष एवं मजबूत जनादेश के साथ हो सके।

Leave a Comment