Bagbera waste disposal बागबेड़ा के बढ़ते कचरा संकट पर आखिरकार प्रशासनिक ध्यान गया क्योंकि पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता और विधायक संजीव सरदार ने पंचायती राज विभाग पर तत्काल कचरा प्रबंधन कार्रवाई के लिए दबाव डाला।

Jamshedpur :पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, जमशेदपुर को ज्ञापन सौंपते हुए स्पष्ट कहा कि बागबेड़ा की गलियों में कचरे का अंबार स्वच्छ भारत मिशन की भावना को ठेस पहुँचा रहा है। लगातार शिकायतों के बाद भी जब ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो उन्होंने “सड़क से सदन” तक लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया।

स्वच्छता को लेकर शपथ लेते हुए प्रतिनिधि



विधायक संजीव सरदार ने विधानसभा में उठाई आवाज

बीते सप्ताह सुनील गुप्ता ने स्थानीय विधायक संजीव सरदार को व्यापक स्मरण‑पत्र सौंपा। विधायक ने मामले की गंभीरता को समझते हुए राज्यसभा/विधानसभा दोनों सदनों में कचरा निष्पादन की माँग को जोर‑शोर से उठाया। उनके हस्तक्षेप के बाद प्रशासन हरकत में आया।

BDO का त्वरित निर्देश

पंचायती राज दिवस की पूर्व संध्या पर प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) ने आदेश जारी कर “बागबेड़ा में तत्काल सफाई अभियान शुरू करने” का निर्देश दिया। आदेश में ठोस कचरा प्रबंधन के लिए अस्थायी ट्रांसफर स्टेशन, नियमित डोर‑टू‑डोर कलेक्शन और जैव‑अपशिष्ट के पृथक्करण का रोडमैप शामिल है।


पंचायती राज दिवस पर संगोष्ठी: एकजुटता और विकास का संकल्प

पंचायत भवन में विचार‑मंथन

24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस के अवसर पर बागबेड़ा कॉलोनी में पंचायत प्रतिनिधियों ने संगोष्ठी आयोजित की।

सुनील गुप्ता ने 73वें संविधान संशोधन (1993) का हवाला देते हुए बताया कि ग्रामीण विकास की पहली सीढ़ी पंचायत ही है।

सबने सर्वसम्मति से तय किया कि जनहित मुद्दों—कचरा प्रबंधन, भ्रष्टाचार‑निरोध, स्वरोजगार योजनाएँ—को प्राथमिकता पर रखा जाएगा।


प्रमुख उपस्थित गण

सुनील गुप्ता (पंचायत समिति सदस्य), उप मुखिया राकेश चौबे, संतोष ठाकुर, मुकेश सिंह, मैनुल खान, सुरेश निषाद, समिति सदस्य सुशील कुमार, वार्ड सदस्य सीमा पांडे व रीमा कुमारी, प्रतिनिधि राजकुमार सिंह समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।मुखिया मायावती टुडू, धनु माडी, ग्राम प्रधान चुनका माड़ी, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया राकेश चौबे ,संतोष ठाकुर, मुकेश सिंह, मैनुल खान, सुरेश निषाद, पंचायत समिति सदस्य सुशील कुमार, वार्ड सदस्य सीमा पांडे, रीमा कुमारी, प्रतिनिधि राजकुमार सिंह उपस्थित थे।


आगे की राह

एक सप्ताह में प्राथमिक सफाई एवं कचरा उठाव पूरा करने का लक्ष्य।

मीटिंग‑मॉनिटरिंग तंत्र: हर पंद्रह दिन पर प्रगति समीक्षा

जन‑सहभागिता: मोहल्ला समिति वॉलंटियर्स को शामिल कर सूत्रीय सफाई कार्यक्रम चलाया जाएगा।


बागबेड़ा की सड़कों पर बिखरा कूड़ा अब पंचायत, प्रशासन और जनता की साझा जिम्मेदारी है। पंचायती राज दिवस पर लिया गया यह संकल्प अगर जमीनी हकीकत में बदला तो क्षेत्र को स्वच्छ, स्वस्थ और विकसित बनाने की दिशा में यह बड़ा कदम साबित होगा।

सुनील गुप्ता के द्वारा दिया हुआ ज्ञापन
प्रखंड विकास पदाधिकारी का आदेश

Leave a Comment

[democracy id="1"]

Bagbera waste disposal बागबेड़ा के बढ़ते कचरा संकट पर आखिरकार प्रशासनिक ध्यान गया क्योंकि पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता और विधायक संजीव सरदार ने पंचायती राज विभाग पर तत्काल कचरा प्रबंधन कार्रवाई के लिए दबाव डाला।

Journalist Sanjeev Mehta recovery वरिष्ठ पत्रकार  प्रेस क्लब सरायकेला खरसावां के कोषाध्यक्ष संजीव कुमार मेहता को गंभीर ब्रेन हेमरेज के बाद 2 दिन बाद आया होश सरायकेला-खरसावां प्रेस क्लब द्वारा समय पर जुटाई गई क्राउड-फंडिंग और टीएमएच में विशेषज्ञ देखभाल के कारण उनकी हालत में तेजी से सुधार हुआ।

Mango flyover construction आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में पूर्वी सिंहभूम कांग्रेस ने जमशेदपुर में मानगो फ्लाईओवर निर्माण में बाधा डालने के आरोप में विधायक सरयू राय के खिलाफ ज्ञापन सौंपा, कानूनी कार्रवाई और बड़े पैमाने पर आंदोलन की चेतावनी दी

Bagbera water crisis पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह द्वारा निजी पानी के टैंकर की व्यवस्था कर बागबेड़ा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों को राहत पहुंचाई गई है, जिससे पूरे भीषण गर्मी में मुफ्त पेयजल सुनिश्चित हुआ है।

Bagbera waste disposal बागबेड़ा के बढ़ते कचरा संकट पर आखिरकार प्रशासनिक ध्यान गया क्योंकि पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता और विधायक संजीव सरदार ने पंचायती राज विभाग पर तत्काल कचरा प्रबंधन कार्रवाई के लिए दबाव डाला।

Journalist Sanjeev Mehta recovery वरिष्ठ पत्रकार  प्रेस क्लब सरायकेला खरसावां के कोषाध्यक्ष संजीव कुमार मेहता को गंभीर ब्रेन हेमरेज के बाद 2 दिन बाद आया होश सरायकेला-खरसावां प्रेस क्लब द्वारा समय पर जुटाई गई क्राउड-फंडिंग और टीएमएच में विशेषज्ञ देखभाल के कारण उनकी हालत में तेजी से सुधार हुआ।

Mango flyover construction आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में पूर्वी सिंहभूम कांग्रेस ने जमशेदपुर में मानगो फ्लाईओवर निर्माण में बाधा डालने के आरोप में विधायक सरयू राय के खिलाफ ज्ञापन सौंपा, कानूनी कार्रवाई और बड़े पैमाने पर आंदोलन की चेतावनी दी

Bagbera water crisis पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह द्वारा निजी पानी के टैंकर की व्यवस्था कर बागबेड़ा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों को राहत पहुंचाई गई है, जिससे पूरे भीषण गर्मी में मुफ्त पेयजल सुनिश्चित हुआ है।

Bagbera waste disposal बागबेड़ा के बढ़ते कचरा संकट पर आखिरकार प्रशासनिक ध्यान गया क्योंकि पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता और विधायक संजीव सरदार ने पंचायती राज विभाग पर तत्काल कचरा प्रबंधन कार्रवाई के लिए दबाव डाला।

Journalist Sanjeev Mehta recovery वरिष्ठ पत्रकार  प्रेस क्लब सरायकेला खरसावां के कोषाध्यक्ष संजीव कुमार मेहता को गंभीर ब्रेन हेमरेज के बाद 2 दिन बाद आया होश सरायकेला-खरसावां प्रेस क्लब द्वारा समय पर जुटाई गई क्राउड-फंडिंग और टीएमएच में विशेषज्ञ देखभाल के कारण उनकी हालत में तेजी से सुधार हुआ।

Mango flyover construction आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में पूर्वी सिंहभूम कांग्रेस ने जमशेदपुर में मानगो फ्लाईओवर निर्माण में बाधा डालने के आरोप में विधायक सरयू राय के खिलाफ ज्ञापन सौंपा, कानूनी कार्रवाई और बड़े पैमाने पर आंदोलन की चेतावनी दी