Potka MLA Sanjeev Sardar पोटका विधायक संजीव सरदार ने झारखंड के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू से मुलाकात कर धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बाबा मुक्तेश्वर धाम और रंकिणी मंदिर में स्ट्रीट लाइट, फव्वारा और एचडीपीई फ्लोटिंग डॉक की मांग की।

Jamshedpur:-झारखंड के पोटका विधानसभा क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा मुक्तेश्वरधाम में अब श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मिलने वाली हैं। तालाब के बीच में आकर्षक फव्वारा और घाट पर HDPE फ्लोटिंग डॉक की स्थापना की योजना पर जल्द काम शुरू होगा।

विधायक संजीव सरदार ने पर्यटन मंत्री को सौंपा मांग पत्र

पोटका के विधायक संजीव सरदार ने झारखंड सरकार के पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य मंत्री सुद्विय कुमार सोनू से भेंट कर एक विस्तृत मांग पत्र सौंपा। इस पत्र में उन्होंने बाबा मुक्तेश्वरधाम, हरिणा तालाब और जादूगोड़ा स्थित रांकिनी मंदिर में विभिन्न सुविधाओं की मांग की है।

हरिणा तालाब के सौंदर्यीकरण की मांग

विधायक ने हरिणा तालाब के चारों ओर स्ट्रीट लाइट, तालाब के मध्य फव्वारा और घाट पर HDPE फ्लोटिंग डेक की स्थापना का प्रस्ताव रखा है। इन सुविधाओं से यहां आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को न केवल आकर्षण मिलेगा, बल्कि उनकी सुरक्षा और सुविधा भी सुनिश्चित होगी।

रांकिनी मंदिर में रोशनी की व्यवस्था जरूरी

रांकिनी मंदिर, जादूगोड़ा क्षेत्र में दिसंबर और जनवरी के महीनों में पिकनिक और धार्मिक आयोजनों का सिलसिला चलता है। लेकिन रोशनी की कमी के कारण लोगों को असुविधा होती है। विधायक ने मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग भी की है ताकि लोग रात तक सुरक्षित रूप से कार्यक्रमों में शामिल हो सकें।

धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

विधायक संजीव सरदार ने बताया कि बाबा मुक्तेश्वरधाम झारखंड, बंगाल और ओडिशा के लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। दिशुवा सरहुल, हरिणा मेला और सावन के दौरान यहां भारी भीड़ उमड़ती है। यदि इन स्थलों को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाए, तो यह क्षेत्र झारखंड के प्रमुख धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में उभरेगा।

जनता ने सरदार के प्रयासों को सराहा

स्थानीय नागरिकों और श्रद्धालुओं ने विधायक के इस कदम की सराहना की है। उनका मानना है कि इससे न केवल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय रोजगार और आर्थिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी।

विधायक सरदार ने विश्वास जताया कि जल्द ही पोटका झारखंड के प्रमुख पर्यटन स्थलों की सूची में अपनी पहचान बनाएगा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

Bagbera waste disposal बागबेड़ा के बढ़ते कचरा संकट पर आखिरकार प्रशासनिक ध्यान गया क्योंकि पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता और विधायक संजीव सरदार ने पंचायती राज विभाग पर तत्काल कचरा प्रबंधन कार्रवाई के लिए दबाव डाला।

Bagbera waste disposal बागबेड़ा के बढ़ते कचरा संकट पर आखिरकार प्रशासनिक ध्यान गया क्योंकि पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता और विधायक संजीव सरदार ने पंचायती राज विभाग पर तत्काल कचरा प्रबंधन कार्रवाई के लिए दबाव डाला।

Journalist Sanjeev Mehta recovery वरिष्ठ पत्रकार  प्रेस क्लब सरायकेला खरसावां के कोषाध्यक्ष संजीव कुमार मेहता को गंभीर ब्रेन हेमरेज के बाद 2 दिन बाद आया होश सरायकेला-खरसावां प्रेस क्लब द्वारा समय पर जुटाई गई क्राउड-फंडिंग और टीएमएच में विशेषज्ञ देखभाल के कारण उनकी हालत में तेजी से सुधार हुआ।