Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार के दौरान जिले के आम नागरिकों से सीधे संवाद किया। इस मौके पर उन्होंने आमजनों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनसे प्राप्त आवेदनों की समयबद्ध जांच और समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए।
जनता दरबार में जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से आए लोग अपनी विभिन्न समस्याओं और शिकायतों को लेकर पहुंचे थे। इनमें मुख्य रूप से भूमि विवाद, पेंशन संबंधित मुद्दे, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना की शिकायतें, जलापूर्ति और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी समस्याएं शामिल रहीं।
समस्याओं के समाधान में दिखी प्रशासन की तत्परता
उपायुक्त ने जनता दरबार में आए हर व्यक्ति की बात को ध्यानपूर्वक सुना और मौके पर मौजूद संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि हर आवेदन की गंभीरता से समीक्षा की जाए और समय सीमा के भीतर निष्पादन हो।
उपायुक्त का यह पहल आम जनता और प्रशासन के बीच विश्वास की एक मजबूत कड़ी बना रही है, जिससे शासन की योजनाएं और सेवाएं ज़मीनी स्तर तक प्रभावी रूप से पहुंच सकें।
