NPCI UPI Down 26 मार्च को यूपीआई सेवाएं करीब 2.5 घंटे तक ठप रहीं, जिससे लेनदेन और बैंकिंग सेवाएं प्रभावित हुईं। 23,000 से अधिक शिकायतें दर्ज की गईं।

UPI Server Issue देश में डिजिटल पेमेंट का सबसे बड़ा माध्यम यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) 26 मार्च को करीब ढाई घंटे तक ठप रहा। शाम 7 बजे से रात 9:30 बजे तक लाखों यूजर्स को पेमेंट करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई यूजर्स न तो फंड ट्रांसफर कर पा रहे थे और न ही अपने बैंकिंग ऐप्स में लॉगिन कर पा रहे थे।

10 से ज्यादा बैंकों की सेवाएं प्रभावित

UPI सर्वर डाउन होने की वजह से 10 से अधिक बैंकों की डिजिटल सेवाएं बाधित हो गईं। पेमेंट फेल होने की शिकायतों का सिलसिला तेजी से बढ़ा और देखते ही देखते 23,000 से ज्यादा शिकायतें दर्ज की गईं। इस दौरान सोशल मीडिया पर भी यूजर्स ने अपनी परेशानी जाहिर की और NPCI व बैंकों से जवाब मांगा।

क्या थी UPI डाउन होने की वजह?

UPI सर्विस ठप होने के पीछे तकनीकी खामी (Technical Glitch) को वजह बताया जा रहा है। हालांकि, NPCI या बैंकों की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। विशेषज्ञों के अनुसार, ट्रांजैक्शन वॉल्यूम में अचानक हुई बढ़ोतरी या सर्वर मेनटेनेंस के कारण यह समस्या उत्पन्न हो सकती है।

सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

UPI डाउन होने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स ने मीम्स की बाढ़ ला दी। कुछ लोगों ने मजाकिया अंदाज में अपनी परेशानी जाहिर की तो कुछ ने इसे डिजिटल पेमेंट सिस्टम की एक बड़ी समस्या बताया।

क्या अब दोबारा हो सकती है ऐसी दिक्कत?

बढ़ते डिजिटल ट्रांजैक्शन के दौर में ऐसे सर्वर आउटेज चिंता का विषय बन सकते हैं। NPCI और बैंक लगातार अपनी सेवाओं को अपग्रेड कर रहे हैं, लेकिन भविष्य में भी ऐसी दिक्कतें आ सकती हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि बैंकों और NPCI को अपने सर्वर की क्षमता बढ़ाने और बैकअप सिस्टम को और मजबूत करने की जरूरत है।



Leave a Comment