Jamshedpur : भाजपा जमशेदपुर महानगर के कदमा निवासी एवं कोल्हान आईटी सेल प्रभारी श्री सत्येंद्र प्रसाद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मानित किया गया है। उन्होंने दिसंबर माह के “मन की बात” क्विज में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विजेता बनने का गौरव हासिल किया, जिसके उपलक्ष्य में उन्हें प्रधानमंत्री की ओर से प्रशंसा पत्र प्राप्त हुआ है।
इस उपलब्धि पर भाजपा जमशेदपुर महानगर में हर्ष का माहौल है। बुधवार को भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सुधांशु ओझा ने पार्टी कार्यालय (साकची) में श्री सत्येंद्र प्रसाद को सम्मानित कर बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के संवाद कार्यक्रम “मन की बात” देशभर में करोड़ों लोगों को प्रेरित कर रहा है, और इस तरह के क्विज कार्यक्रम युवा शक्ति को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं।
सत्येंद्र प्रसाद की उपलब्धि पर शुभकामनाओं का सिलसिला
कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी सत्येंद्र प्रसाद को शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर मौजूद पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि यह उपलब्धि पूरे कोल्हान क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।
सत्येंद्र प्रसाद ने प्रधानमंत्री से प्रशंसा पत्र मिलने पर खुशी जाहिर की और कहा कि यह उनके लिए अत्यंत गौरवपूर्ण क्षण है। उन्होंने बताया कि “मन की बात” क्विज में भाग लेकर उन्हें न केवल देश की महत्वपूर्ण घटनाओं और योजनाओं के बारे में जानने का अवसर मिला, बल्कि राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका को और बेहतर ढंग से समझने की प्रेरणा भी मिली।
“मन की बात” – जनता और प्रधानमंत्री के संवाद का सेतु
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हर महीने प्रसारित “मन की बात” कार्यक्रम अब देश के हर घर का हिस्सा बन चुका है। यह कार्यक्रम न केवल सरकार की योजनाओं की जानकारी देता है, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने वाले लोगों की प्रेरणादायक कहानियां भी साझा करता है। श्री सत्येंद्र प्रसाद की इस उपलब्धि पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में मौजूद पार्टी नेताओं ने कहा कि उनकी यह सफलता क्षेत्र के अन्य युवाओं को भी प्रेरित करेगी और वे भी राष्ट्र निर्माण के कार्यों में अपनी भूमिका को और मजबूत करेंगे।