37.55 लाख महिलाओं को 8 मार्च से मिलेगा लाभ
Ranchi : मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। सरकार ने इस योजना में अपात्र पाए गए करीब 1 लाख लाभुकों के नाम सूची से हटा दिए हैं। वहीं, 12 लाख लाभुकों के नाम होल्ड पर रखे गए हैं, जिनकी पात्रता की जांच पूरी होने तक वे लाभ से वंचित रहेंगे।
महिला दिवस पर खाते में आएंगे पैसे
योजना के तहत 37.55 लाख महिलाओं के खातों में 8 मार्च से आर्थिक सहायता भेजी जाएगी। भुगतान की प्रक्रिया पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम (PFMS) के जरिए की जाएगी। इस बार लाभार्थियों को तीन महीने का 7500 रुपये एकमुश्त मिलेगा।
अपात्र लाभुकों की पहचान जारी
सरकार ने योजना में अपात्र लाभुकों की पहचान के लिए सख्त जांच अभियान शुरू किया है। जिनके नाम होल्ड पर हैं, उनकी पात्रता की जांच के बाद ही कोई अंतिम निर्णय लिया जाएगा। सरकार इस योजना को पारदर्शी और जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
योजना से जुड़े ताजा अपडेट पर नजर रखें
योजना से संबंधित किसी भी अपडेट के लिए आधिकारिक पोर्टल या संबंधित विभाग की घोषणाओं पर नजर बनाए रखें। सरकार जल्द ही अगले चरण की जानकारी साझा कर सकती है।
