Jamshedpur : खासमहल से गोविंदपुर फाटक तक की जर्जर सड़क को लेकर जिला परिषद सदस्या पूर्णिमा मल्लिक ने जिला प्रशासन के समक्ष कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने उपायुक्त को एक मांग पत्र सौंपते हुए इस सड़क के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द शुरू करवाने की मांग की।
पूर्णिमा मल्लिक ने बताया कि इस सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास 9 सितंबर 2024 को किया गया था और कार्य की शुरुआत भी हुई थी, लेकिन संवेदक द्वारा अचानक काम रोक दिया गया। कई महीने बीत जाने के बाद भी अब तक कार्य शुरू नहीं हो पाया है, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि यह सड़क परसुडीह को टाटानगर स्टेशन से जोड़ने वाली एकमात्र मुख्य सड़क है, जिस पर रोजाना लाखों लोग आवागमन करते हैं। सड़क की खस्ताहाल स्थिति के कारण यात्रियों को न केवल असुविधा हो रही है, बल्कि दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है।
जिला परिषद सदस्या ने प्रशासन से मांग की कि निर्माण कार्य में देरी के कारणों की जांच कर जल्द से जल्द सड़क निर्माण शुरू कराया जाए, ताकि स्थानीय लोगों को राहत मिल सके। वहीं, प्रशासन की ओर से अब तक इस पर कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इस मामले में कोई निर्णय लिया जाएगा।
