MLA support for residents Adityapur colony: आदित्यपुर में EWS फ्लैट विवाद: विधायक ने दिया मालिकाना हक दिलाने का भरोसा

SHARE:

216 परिवारों पर मंडरा रहा बेघर होने का खतरा

Seraikela : सरायकेला जिले के आदित्यपुर कॉलोनी स्थित आवास बोर्ड के EWS फ्लैट में रहने वाले 216 परिवारों पर बेघर होने का खतरा मंडरा रहा है। आवास बोर्ड ने इन्हें फ्लैट खाली करने का नोटिस भेजा है, जिससे स्थानीय निवासियों में भारी आक्रोश है।

इसी समस्या को लेकर आवास बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों ने विधायक से मुलाकात कर मालिकाना हक दिलाने की मांग की। विधायक ने आश्वासन दिया कि वे इस मुद्दे को सरकार के सामने उठाकर समाधान निकालने का हरसंभव प्रयास करेंगी।

MLA ने दिया मदद का आश्वासन, बताया क्षेत्र से गहरा नाता

शुक्रवार को ईचागढ़ विधायक आदित्यपुर पहुंचीं और स्थानीय लोगों से मुलाकात की। उन्होंने कहा, “मैं खुद इसी क्षेत्र से आती हूं, मेरा मायका भी यहीं है, इसलिए इस संघर्ष को अपना संघर्ष मानती हूं। मैं हर हाल में यहां के लोगों को उनका हक दिलाने का प्रयास करूंगी।”

पिछली सरकार में मिला था राहत का आश्वासन, अब फिर बढ़ी चिंता

स्थानीय निवासियों ने पिछली सरकार में मंत्री रहे हफीजुल हसन से मिलकर इन फ्लैटों को वहां रह रहे लोगों को आवंटित करने की मांग की थी। तब विधायक सविता महतो के सहयोग से आवास बोर्ड के एमडी ने आवंटन का निर्देश दिया था।

लेकिन सरकार बदलने के बाद मंत्री हफीजुल हसन का विभाग बदल गया और आवास बोर्ड ने अब तक नोटिस रद्द नहीं किया। इससे यहां के लोगों पर दोबारा विस्थापन का खतरा मंडराने लगा है।

आवास बचाओ संघर्ष समिति की मांग

समिति के सदस्यों ने विधायक से अपील की कि वे इस मुद्दे को सरकार के स्तर पर उठाएं और EWS फ्लैटों में रह रहे लोगों को ही आवंटन सुनिश्चित करें। इस पर विधायक ने भरोसा दिलाया कि वे इस मामले में सरकार से बातचीत कर ठोस समाधान निकालेंगी।

स्थानीय लोगों का समर्थन, सैकड़ों लोग हुए शामिल

इस मौके पर आवास बचाओ संघर्ष समिति के सदस्य काबलू महतो, संतोष सिंह, चमचम मिश्रा, मनमोहन सिंह, निशु झा, दीनानाथ त्रिपाठी सहित सैकड़ों EWS निवासी मौजूद रहे।

क्या मिलेगा समाधान?

अब देखना यह होगा कि सरकार इस मुद्दे पर क्या फैसला लेती है और क्या 216 परिवारों को उनके फ्लैटों का मालिकाना हक मिल पाएगा या वे एक बार फिर बेघर होने के कगार पर खड़े रहेंगे।

Leave a Comment

और पढ़ें