Tata RANCHI :रांची-टाटा एनएच-33 पर रायसा मोड़ के पास शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। एक डीजल टैंकर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया और देखते ही देखते उसमें भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
दमकल कर्मियों को आग बुझाने में करनी पड़ी कड़ी मशक्कत
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया। आग इतनी विकराल थी कि दमकल की कई गाड़ियां मौके पर बुलानी पड़ीं। डीजल से भरा टैंकर होने के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया था। दमकल कर्मी लगातार मशक्कत कर रहे हैं ताकि आग को फैलने से रोका जा सके।
सुरक्षा कारणों से हाईवे किया गया ब्लॉक
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने हाईवे को दोनों ओर से ब्लॉक कर दिया। प्रशासन का कहना है कि यह कदम किसी बड़े हादसे को टालने के लिए उठाया गया है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है, और ट्रैफिक को वैकल्पिक मार्गों की ओर डायवर्ट किया जा रहा है।
फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं
अभी तक किसी के घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन हाईवे पर जाम की स्थिति बनी हुई है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से घटनास्थल से दूर रहने की अपील की है ताकि कोई अनहोनी न हो।