Adityapur RIT सरायकेला-खरसावां जिले के आरआईटी थाना पुलिस ने आसंगी के प्लेटिना सिटी के पास से एक संदिग्ध टाटा मैजिक गाड़ी (नंबर JH 05DE 6596) को जब्त किया। गाड़ी में 4.30 क्विंटल लोहा, पुराना लोहा, पाइप, लोहा बैंड करने वाली मशीन और लोहे की बनी एक पिलर पाई गई। इन सामग्रियों का अनुमानित मूल्य करीब 20,000 रुपये बताया जा रहा है।
चालक और एक अन्य आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने गाड़ी के चालक विमल बारीक और बेल्डीह बस्ती के निवासी पवन कुमार को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान चालक संतोषजनक जवाब नहीं दे सका और उसने बताया कि यह लोहा गम्हरिया के घोड़ा बाबा स्थित स्क्रैप टाल मालिक वरुण सिंह का है। दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
मालिक और अन्य पर भी कार्रवाई जारी
थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इसके अलावा, स्क्रैप टाल मालिक वरुण सिंह और घटनास्थल से मोटरसाइकिल छोड़कर भागे एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।