युवा स्वर्ण उत्सव के तहत कला और शिल्प का अनूठा संगम
Jamshedpur :जमशेदपुर वर्कर्स महाविद्यालय में 7 से 11 जनवरी तक आयोजित युवा स्वर्ण उत्सव के अंतर्गत कला और शिल्प कार्निवल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने अपनी अद्भुत कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिताएं और छात्र-छात्राओं की रचनात्मकता
इस आयोजन में चित्रकारी, लिप्पन कला, पॉट पेंटिंग जैसी रोचक प्रतियोगिताएं हुईं।
20 से अधिक चित्र और पोस्टर बनाए गए।
15 से अधिक गमलों पर कलाकृतियां बनाई गईं।
लिप्पन आर्ट से 10 से अधिक रचनाएं तैयार की गईं।
यह आयोजन विद्यार्थियों के कलात्मक और रचनात्मक कौशल को प्रोत्साहित करने का एक प्रयास था।
कार्यक्रम का उद्घाटन और संचालन
कार्निवल का उद्घाटन प्रभारी प्राचार्य डॉ. अनिल चंद्र पाठक ने किया। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय का उद्देश्य स्वामी विवेकानंद के विचारों के अनुरूप सह-पाठ्यचर्या गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करना है।
कार्यक्रम का संचालन NSS प्रोग्राम अधिकारी डॉ. सुरभि सिन्हा और डॉ. आलोक कुमार चौबे ने किया।
निर्णायक और शिक्षकों की भूमिका
प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन प्रोफेसर शाहिना नाज, प्रियंका कुमारी, सुदेशना बनर्जी, और श्वेता कुमारी ने किया।
कार्यक्रम की सफलता में प्रोफेसर अर्चना कुमारी गुप्ता, मितु आहूजा, मोनी दीपा दास, संजू, और नूतन रानी ने अहम भूमिका निभाई।
विद्यार्थियों के लिए रचनात्मक मंच
यह कला और शिल्प कार्निवल महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए एक ऐसा मंच बना, जहां उन्होंने अपनी कल्पना और प्रतिभा को व्यक्त किया। इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों को न केवल आत्मविश्वास बढ़ाने का मौका देते हैं, बल्कि उनकी रचनात्मकता और व्यक्तित्व विकास में भी मददगार साबित होते हैं।