जमशेदपुर : आचार संहिता मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट में हाजिर हुए दिनेश कुमार व रामदास सोरेन

जमशेदपुर : लोकसभा चुनाव-2019 के दौरान सोनारी थाना अंतर्गत विभिन्न स्थलों पर जेएमएम और भाजपा के चुनाव चिन्ह पाये जाने पर तत्कालीन भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार और झामुमो जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन पर मामला दर्ज किया गाया था। उसके बाद विधानसभा चुनाव-19 में रामदास सोरेन चुनाव जीत कर विधायक बन गए और जमशेदपुर कोर्ट में मामला लंबित था। कुछ दिनों के बाद मामले को चाईबासा स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट ट्रांसफर कर दिया गया था। इस मामले में शुक्रवार को पहली बार दोनों ने संयुक्त रूप से सशरीर उपस्थिति दर्ज कराई। अधिवक्ता अंकुर कुमार चौधरी ने दोनों नेताओं का पक्ष सक्षम न्यायालय के समक्ष रखा।

Leave a Comment