Jamshedpur : मां तुझे सलाम संस्था के द्वारा खासमहल के ग्रामीण इलाकों में लोकसभा चुनाव को देखते हुए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जागरूकता अभियान का नेतृत्व संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद अजहर खान ने किया। अभियान में संस्था के सदस्यों ने लोगों से मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील करते हुए लोगों के बीच मतदाता मार्गदर्शिका पुस्तक का वितरण किया। यह अभियान खासमहल के कई क्षेत्रों से होकर गुजरी वहीं संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद अजहर खान ने जमशेदपुर वासियों से अपील की है कि वह 25 मई को सुबह 7 बजे से 5 बजे तक अपने-अपने बुथो में जाकर अपना मत का प्रयोग करें और एक जिम्मेदार संसद को हम लोग सदन में भेजें ताकि हम लोगों की समस्याओं को सांसद सदन में उठा सके। इस दौरान मुख्य रूप से इस अभियान को सफल बनाने में जोगन महतो, आशीष , बबलू, मोनू दास, अनु , लक्ष्मी आदि लोगों ने बढ़ चढ़क हिस्सा लिया।
