जमशेदपुर : पोटका अंतर्गत केदो गावँ में स्थित सिंधु कान्हू मेमोरियल हाई स्कूल पहुंचकर भाजपा नेता सह पूर्व कोल्हान कमिश्नर विजय सिंह ने अपना वादा पूरा करते हुए स्कूल के बच्चो के बीच क्रिकेट किट का वितरण किया जिसमें दो बैट, विकेट, ग्लब्स बॉल सहित अन्य सामग्री शामिल है। आपको बताते चले इससे पूर्व जब श्री सिंह इस स्कूल में एक कार्यक्रम में भाग लेने आए थे तो उस दौरान बच्चे लकड़ी के फट्टे की मदद से क्रिकेट खेल रहे थे तब उन्होंने बच्चो को वादा किया था की वह उनको खेलने के लिए क्रिकेट किट देंगे जिसको पूरा करते हुए उन्होंने बच्चो को आज क्रिकेट किट प्रदान किया। इस दौरान मिराकी संस्था और विजय सिंह फैन्स क्लब के द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय परिवार में पहुंचे भाजपा नेता सह पूर्व कोल्हान आयुक्त विजय सिंह एवं समाजसेवी सह विजय सिंह फैंस क्लब की संरक्षक कल्पना सिंह जी का विद्यालय के प्रधानाध्यापक बनवारी लाल दास ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

प्रतियोगिता का सुभारम्भ कोल्हान के पूर्व आयुक्त विजय सिंह ने बल्लेबाजी कर किया एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। श्री सिंह ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अब समय बदल गया हैं अब खिलाड़ी अपने प्रतिभा से देश-विदेश में अपने गावँ, राज्य और देश के साथ अपने परिवार का नाम रौशन कर रहे है, उन्होंने खिलाड़ियों को कहा कि वह अभ्यास करें और अपने देश का नाम रौशन करे जो उनसे सहयोग होगा वह करते रहेंगे। इस दौरान कुछ बच्चों ने उनसे बैडमिंटन, वॉलीबॉल और नेट उपलब्ध कराने को कहा जिसपर उन्होंने स्वीकृति देते हुए कहा कि वह वादा करते है की जल्द ही वह यह सारे सामान बच्चो को उपलब्ध करा देंगे। इस दौरान मुख्य रूप से मिराकी संस्था की रीता पात्रा, विश्वजीत सिंह, रोहित कुमार, विजय सिंह फैन्स क्लब के अखिलेश सिंह, विकास सिंह, मनोज मुखि, सौरव शुक्ला सहित अन्य शामिल थे।
