रांची : झारखंड अगेंस्ट करप्शन के केंद्रीय संगठन मंत्री एवं नशा मुक्ति अभियान से चर्चित रांची जिला के लोकप्रिय समाजसेवी निपु सिंह ने अपने जन्मदिन के अवसर पर बरियातू स्थित दुर्गा मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की एवं कई जगहों पर नशा मुक्ति अभियान चलाया और धुर्वा स्थित जगन्नाथ मंदिर के समीप गरीबों को खाना खिलाकर और फल बांटकर अपना जन्मदिन मनाया। मौके पर श्री सिंह ने कहा कि हर वर्ष जन्मदिन के अवसर पर जरूरतमंदों को खाना खिलाते हैं और मंदिर में जा कर पूजा करते हैं तभी आगे का काम करते हैं और उन्होंने कहा कि गरीबों को खाना खिलाने से खुशियां दोगुनी होती है और आगे भी प्रयास रहेगा कि जन्मदिन के दिन ही नहीं बल्कि बाकी दिन में भी जरूरतमंदों को जितना मदद हो सकें करेंगें। श्री सिंह ने जोर देकर कहा कि हर व्यक्ति को अपने जन्मदिन पर जरूरतमंदों को जितना हो सके मदद करना चाहिए और हर इंसान को अपने जन्मदिन के अवसर पर आसपास पौधा लगाना चाहिए क्योंकि आने वाले समय में हमें ऑक्सीजन की कमी हो सकती है इसलिए पौधा लगाना बहुत ही जरूरी है और उन्होंने पूरे देशवासियों को रक्षाबंधन और जन्माष्टमी का बधाई एवं शुभकामनाएं दी। श्री सिंह के जन्मदिन के अवसर पर कई संगठनों, राजनीति पार्टियों और उनके शुभचिंतकों ने फेसबुक, मेल, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, मैसेज, कॉल, वीडियो कॉल और उनसे मिलकर बधाई दी एवं लंबी उम्र की कामना की।
