भागवत कथा के पाँचवे दिन भक्तों ने सुनी देवी महात्म्य और नवदुर्गा महोत्सव की कथा

जमशेदपुर : अंबिका सतसंग समिति के तत्त्वधान में बिष्टुपुर स्थित गुजराती सनातन समाज के सभागार में चल रहे सात दिवसीय देवी भागवत कथा के पांचवे दिन भक्तों ने देवी महात्म्य और नवदुर्गा महोत्सव का कथा श्रवण किया। कथावाचक नरेशभाई राजगुरु ने देवी अवतार के महात्म्य और नवदुर्गा अवतार के प्रसंग में प्रवचन किया। मंगलवार को विशेष रूप से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, भाजपा महानगर के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार और पूर्व जिला प्रवक्ता अंकित आनंद ने देवी भागवत सप्ताह ज्ञानयज्ञ में कथा श्रवण किया और देवी आरती में शिरकत किया।

अंबिका सत्संग समिति की ओर से नीरज पटेल ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंटकर अभिनंदन किया। कथावाचक नरेशभाई राजगुरु ने आसान से अंग वस्त्र एवं प्रसाद भेंट किया। इस दौरान शरद प्रविनचंद्र पटेल, रोशन प्रविनचंद पटेल, धर्मेश वाशनी, किशोर वाशनी, भव्य मेहता, विरल रछ, प्रतीक राजा, मन वाशनी, रूपेश संघानी, मानवी वाशनी, नैना रछ, कुसुम पटेल, मिताली पटेल, विजल वाशनी, वीना रछ, रीना मेहता, उपासना मेहता सहित सैंकड़ों भक्त उपस्थित थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

Bagbera waste disposal बागबेड़ा के बढ़ते कचरा संकट पर आखिरकार प्रशासनिक ध्यान गया क्योंकि पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता और विधायक संजीव सरदार ने पंचायती राज विभाग पर तत्काल कचरा प्रबंधन कार्रवाई के लिए दबाव डाला।

Journalist Sanjeev Mehta recovery वरिष्ठ पत्रकार  प्रेस क्लब सरायकेला खरसावां के कोषाध्यक्ष संजीव कुमार मेहता को गंभीर ब्रेन हेमरेज के बाद 2 दिन बाद आया होश सरायकेला-खरसावां प्रेस क्लब द्वारा समय पर जुटाई गई क्राउड-फंडिंग और टीएमएच में विशेषज्ञ देखभाल के कारण उनकी हालत में तेजी से सुधार हुआ।

Mango flyover construction आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में पूर्वी सिंहभूम कांग्रेस ने जमशेदपुर में मानगो फ्लाईओवर निर्माण में बाधा डालने के आरोप में विधायक सरयू राय के खिलाफ ज्ञापन सौंपा, कानूनी कार्रवाई और बड़े पैमाने पर आंदोलन की चेतावनी दी

Bagbera waste disposal बागबेड़ा के बढ़ते कचरा संकट पर आखिरकार प्रशासनिक ध्यान गया क्योंकि पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता और विधायक संजीव सरदार ने पंचायती राज विभाग पर तत्काल कचरा प्रबंधन कार्रवाई के लिए दबाव डाला।

Journalist Sanjeev Mehta recovery वरिष्ठ पत्रकार  प्रेस क्लब सरायकेला खरसावां के कोषाध्यक्ष संजीव कुमार मेहता को गंभीर ब्रेन हेमरेज के बाद 2 दिन बाद आया होश सरायकेला-खरसावां प्रेस क्लब द्वारा समय पर जुटाई गई क्राउड-फंडिंग और टीएमएच में विशेषज्ञ देखभाल के कारण उनकी हालत में तेजी से सुधार हुआ।

Mango flyover construction आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में पूर्वी सिंहभूम कांग्रेस ने जमशेदपुर में मानगो फ्लाईओवर निर्माण में बाधा डालने के आरोप में विधायक सरयू राय के खिलाफ ज्ञापन सौंपा, कानूनी कार्रवाई और बड़े पैमाने पर आंदोलन की चेतावनी दी

Bagbera water crisis पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह द्वारा निजी पानी के टैंकर की व्यवस्था कर बागबेड़ा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों को राहत पहुंचाई गई है, जिससे पूरे भीषण गर्मी में मुफ्त पेयजल सुनिश्चित हुआ है।