Jharkhand Senior State Ball Badminton Championship 2024 22वीं झारखंड सीनियर स्टेट बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप का भव्य समापन

खेल का शानदार आयोजन और पूर्वी सिंहभूम का दबदबा

Jamshedpur :15 दिसंबर 2024 से 12 जनवरी 2025 तक झारखंड के जमशेदपुर स्थित टेल्को, नेपाल बिल्डिंग में आयोजित 22वीं झारखंड सीनियर स्टेट बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में पूर्वी सिंहभूम जिले ने इतिहास रच दिया। इस प्रतियोगिता में 8 जिलों की टीमों ने हिस्सा लिया, जहां पुरुष और महिला दोनों वर्गों में पूर्वी सिंहभूम ने विजेता ट्रॉफी अपने नाम की।

1. पहला मैच: सरायकेला-खरसावां ने पूर्वी सिंहभूम को 35–33 से हराया।

2. दूसरा मैच: पूर्वी सिंहभूम ने वापसी करते हुए सरायकेला को 35–30 से मात दी।

3. तीसरा और निर्णायक मैच: पूर्वी सिंहभूम ने सरायकेला-खरसावां को 35–28 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

महिला वर्ग: पूर्वी सिंहभूम ने दिखाया दमखम

महिला वर्ग में भी पूर्वी सिंहभूम ने दमदार प्रदर्शन किया और पश्चिमी सिंहभूम को 35–33 और 39–37 से हराकर चैंपियन बनी। इस जीत ने साबित किया कि पूर्वी सिंहभूम का बॉल बैडमिंटन में कोई मुकाबला नहीं।

चैंपियनशिप का उद्घाटन और मुख्य अतिथियों का सम्मान

चैंपियनशिप का उद्घाटन टाटा मोटर्स यूनियन के महाध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, महासचिव आर.के. सिंह, और गुरु गोविंद सिंह हाई स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती पुष्पा पांडे ने ध्वजारोहण के साथ किया। मुख्य अतिथियों को झारखंड स्टेट बॉल बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव मज्जी रवि कुमार और वाइस प्रेसिडेंट के. राम मोहन राव ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

आयोजन समिति और ट्रॉफी स्पॉन्सर

चैंपियनशिप के आयोजन का नेतृत्व के. रामकृष्णा राव ने किया। ट्रॉफी स्पॉन्सर के. राम मोहन राव, के. बासु राव, और के. राजशेखर राव (बबलू) रहे। आयोजन समिति में बिरेंद्र कुमार मिश्रा, शकुंतला कुमारी, विवेक नाथ और अन्य सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई।

राष्ट्रीय चैंपियनशिप की घोषणा

झारखंड स्टेट बॉल बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव मज्जी रवि कुमार ने बताया कि 6 से 9 फरवरी 2025 तक कर्नाटक के बल्लारी जिले में आयोजित 70वीं सीनियर नेशनल बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में झारखंड की पुरुष टीम भाग लेगी। खिलाड़ियों की चयन सूची जल्द जारी की जाएगी।

खेल और खिलाड़ियों के विकास में बड़ी उपलब्धि

यह चैंपियनशिप न केवल खेल भावना का प्रतीक बनी, बल्कि झारखंड के खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत भी। आयोजन समिति और मुख्य अतिथियों ने सभी विजेता और प्र

तिभागी खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

 

Leave a Comment

[democracy id="1"]

Bagbera waste disposal बागबेड़ा के बढ़ते कचरा संकट पर आखिरकार प्रशासनिक ध्यान गया क्योंकि पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता और विधायक संजीव सरदार ने पंचायती राज विभाग पर तत्काल कचरा प्रबंधन कार्रवाई के लिए दबाव डाला।

Bagbera waste disposal बागबेड़ा के बढ़ते कचरा संकट पर आखिरकार प्रशासनिक ध्यान गया क्योंकि पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता और विधायक संजीव सरदार ने पंचायती राज विभाग पर तत्काल कचरा प्रबंधन कार्रवाई के लिए दबाव डाला।

Journalist Sanjeev Mehta recovery वरिष्ठ पत्रकार  प्रेस क्लब सरायकेला खरसावां के कोषाध्यक्ष संजीव कुमार मेहता को गंभीर ब्रेन हेमरेज के बाद 2 दिन बाद आया होश सरायकेला-खरसावां प्रेस क्लब द्वारा समय पर जुटाई गई क्राउड-फंडिंग और टीएमएच में विशेषज्ञ देखभाल के कारण उनकी हालत में तेजी से सुधार हुआ।