Republic day trestiations गणतंत्र दिवस के दिन भारी वाहन मांस, मछली और शराब बिक्री पर पाबंदी

Jamshedpur 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस के अवसर पर जमशेदपुर के जेएनएसी (जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमेटी), मानगो नगर निगम और जुगसलाई नगर परिषद के क्षेत्रों में मांस, मछली और शराब की दुकानों को पूरी तरह बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है। साथ ही, सभी वध शालाओं (स्लॉटर हाउस) को भी बंद रखा जाएगा।

आदेश का उल्लंघन करने पर होगी कड़ी कार्रवाई

यदि गणतंत्र दिवस के दिन किसी भी जगह मांस, मछली या मुर्गे की बिक्री होती पाई जाती है, तो संबंधित नगर निकाय द्वारा कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने यह साफ कर दिया है कि इस आदेश का पालन सुनिश्चित करना सभी विक्रेताओं की जिम्मेदारी है।

शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित

गणतंत्र दिवस के दौरान शहर में बड़े और भारी वाहनों का प्रवेश भी पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। इसका उद्देश्य सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना और यातायात को सुचारू रखना है।

शराब की दुकानें भी रहेंगी बंद

गणतंत्र दिवस के अवसर पर शराब की सभी दुकानें भी बंद रहेंगी। प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित दुकानों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

 

Leave a Comment

[democracy id="1"]

Bagbera waste disposal बागबेड़ा के बढ़ते कचरा संकट पर आखिरकार प्रशासनिक ध्यान गया क्योंकि पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता और विधायक संजीव सरदार ने पंचायती राज विभाग पर तत्काल कचरा प्रबंधन कार्रवाई के लिए दबाव डाला।

Bagbera waste disposal बागबेड़ा के बढ़ते कचरा संकट पर आखिरकार प्रशासनिक ध्यान गया क्योंकि पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता और विधायक संजीव सरदार ने पंचायती राज विभाग पर तत्काल कचरा प्रबंधन कार्रवाई के लिए दबाव डाला।

Journalist Sanjeev Mehta recovery वरिष्ठ पत्रकार  प्रेस क्लब सरायकेला खरसावां के कोषाध्यक्ष संजीव कुमार मेहता को गंभीर ब्रेन हेमरेज के बाद 2 दिन बाद आया होश सरायकेला-खरसावां प्रेस क्लब द्वारा समय पर जुटाई गई क्राउड-फंडिंग और टीएमएच में विशेषज्ञ देखभाल के कारण उनकी हालत में तेजी से सुधार हुआ।