सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने साकची सैरात बाजार में आधारभूत सुविधाओं को लेकर उप नगर आयुक्त से की मुलाकात





जमशेदपुर, 3 मई 2025: सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (SCCI) के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज उप नगर आयुक्त से मुलाकात कर साकची सैरात बाजार की बदहाल आधारभूत सुविधाओं को लेकर चिंता व्यक्त की और इन सुविधाओं को दुरुस्त करने का आग्रह किया।

प्रतिनिधिमंडल ने विशेष रूप से बाजार क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट की मरम्मत, छूटे हुए क्षेत्रों में नई स्ट्रीट लाइट लगाने, स्वच्छ और सुलभ शौचालय की व्यवस्था, तथा अतिक्रमण और ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने की मांग रखी।

चेंबर के पदाधिकारियों ने बताया कि साकची सैरात बाजार में प्रतिदिन हजारों व्यापारी और ग्राहक आते हैं, लेकिन मूलभूत सुविधाओं की कमी के कारण उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस पर उप नगर आयुक्त ने तुरंत संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि इन समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए।

इसके साथ ही उप नगर आयुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि सैरात बाजारों के किराया दरों का पुनः निर्धारण कर एक प्रस्ताव तैयार किया जाए, जिससे बाजार व्यवस्था को अधिक पारदर्शी और सुविधाजनक बनाया जा सके।

इस पहल की सराहना व्यापारिक समुदाय द्वारा की जा रही है, जो लंबे समय से सैरात बाजारों की स्थिति में सुधार की मांग कर रहा था।

Leave a Comment

[democracy id="1"]