Jamshedpur: साकची गोलचक्कर पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान आम जनता के साथ किए जा रहे दुर्व्यवहार और मनमानी वसूली के खिलाफ क्राइम कंट्रोल एंड मानव अधिकार संघ ने बड़ा कदम उठाया है। संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने वरीय आरक्षी अधीक्षक (SSP) कौशल किशोर से मुलाकात कर 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा और तत्काल कार्रवाई की मांग की।
वाहन चेकिंग के नाम पर पुलिस की मनमानी!
प्रतिनिधिमंडल ने अपनी शिकायत में बताया कि ट्रैफिक पुलिस वाहन चेकिंग के नाम पर आम जनता को बेवजह परेशान कर रही है। कई बार पुलिसकर्मी वाहन चालकों से अचानक चाबी छीन लेते हैं, दौड़ाकर पकड़ने की कोशिश करते हैं, और मौके पर फाइन वसूलने की बजाय गाड़ी जब्त कर थाने में पैसे वसूलते हैं।
पुलिस गाइडलाइन का पालन नहीं, मनमानी जारी
संघ के सदस्यों ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस सरकार द्वारा जारी वाहन चेकिंग गाइडलाइन का पालन नहीं कर रही है। आम जनता से भारी-भरकम फाइन वसूला जाता है, जबकि पैरवी और रिश्वत देकर कुछ लोग आसानी से बच निकलते हैं।
केवल दोपहिया वाहनों को बनाया जा रहा निशाना
शहर में जाम की समस्या को दूर करने की बजाय ट्रैफिक पुलिस सिर्फ दोपहिया वाहनों की चेकिंग में लगी हुई है। चार पहिया वाहनों और बड़े वाहन मालिकों को अनदेखा किया जाता है। संघ ने मांग की है कि चेकिंग प्रणाली को पारदर्शी और समान बनाया जाए।
एसएसपी ने दिया उचित कार्रवाई का आश्वासन
वरीय आरक्षी अधीक्षक कौशल किशोर ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि जनहित से जुड़े इन मुद्दों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रमुख सदस्य:
सुनील गुप्ता (कोल्हान प्रमंडल अध्यक्ष)
मनजीत (चेयरमैन)
महावीर साहू (सचिव)
पिंटू अग्रवाल (जांच मंत्री)
सत्यवीर सिंह (उप संगठन मंत्री)
सुनील (प्रचार मंत्री)
अनील सिंह, दिलीप गुप्ता, पूनम देवी (सदस्य)
