Free Eye Checkup Camp बागबेड़ा में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर, 137 लोगों की जांच, 17 मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन

SHARE:

Jamshedpur :बागबेड़ा में समाजसेवा की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए जागृति गैर-सरकारी संस्था और पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से बागबेड़ा महानगर विकास समिति ने नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया।

यह शिविर 16 फरवरी को परशुराम भवन में सुबह 9 बजे से दोपहर 2:40 बजे तक चला, जिसमें 137 लोगों ने अपनी आंखों की जांच कराई। जांच के दौरान 17 मरीजों में मोतियाबिंद की पुष्टि हुई, जिन्हें ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। इन मरीजों का ऑपरेशन 11 मार्च को पूर्णिमा नेत्रालय, आम बागान मैदान के पास स्थित अस्पताल में किया जाएगा।

आयुष्मान भारत कार्ड धारकों को मिलेगा नि:शुल्क ऑपरेशन

नेत्र सर्जन डॉ. शिखा सृजन ने बताया कि जिन मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन होगा, उन्हें आयुष्मान भारत कार्ड के साथ 11 मार्च को अस्पताल आना होगा। इससे वे बिना किसी खर्च के ऑपरेशन की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे।

भविष्य में बड़े पैमाने पर होंगे स्वास्थ्य शिविर

बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता सुबोध झा ने कहा कि यह शिविर जरूरतमंदों के लिए बेहद लाभकारी साबित हो रहा है। उन्होंने आगे भी नेत्रदान शिविर और अन्य चिकित्सा शिविरों के आयोजन का वादा किया। साथ ही, पूर्णिमा नेत्रालय की मेडिकल टीम और आयोजन से जुड़े सभी सहयोगियों का आभार जताया।

इनका रहा विशेष योगदान

इस नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर को सफल बनाने में कई समाजसेवियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रमुख रूप से विनोद राम, रितु सिंह, पवित्रा पांडे, आभा वर्मा, सुनील कुमार मिश्रा, राजेश शर्मा, अम्पु पांडे, विश्वजीत काले, विनोद पांडे, भोला झा, संतोष ठाकुर, हरविंदर सिंह, सीमा सिंह और मिंटू पांडे का विशेष योगदान रहा।

समाजसेवा की दिशा में सराहनीय कदम

नेत्र जांच और नेत्रदान शिविरों से समाज के जरूरतमंद लोगों को राहत मिलेगी, जो आर्थिक समस्याओं के कारण उचित इलाज नहीं करवा पाते। यह पहल लोगों को बेहतर दृष्टि प्रदान करने के साथ-साथ समाज में नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ाएगी।

आयोजनकर्ताओं ने भविष्य में और भी बड़े चिकित्सा शिविरों के आयोजन की प्रतिबद्धता जताई ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा सकें।

Leave a Comment

और पढ़ें