बंद क्वार्टर तोड़ने के दौरान मजदूर हिदायत के घायल होने पर आजसू ने टाटा स्टील से पूछा सवाल — अप्पू तिवारी ने कहा, “अगर मौत होती है तो जिम्मेदार कौन?”
सेफ्टी में लापरवाही का आरोप, जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आजसू करेगा आंदोलन



जमशेदपुर, 2 मई — बर्मा माइंस स्थित बंद पड़े क्वार्टर को तोड़ने के क्रम में मजदूर मोहम्मद हिदायत के घायल होने पर आजसू पार्टी के जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने टाटा स्टील प्रबंधन पर कड़ा सवाल खड़ा किया है। उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि सेफ्टी और सुरक्षा में भारी चूक के कारण यह हादसा हुआ है, जिसकी आशंका उन्होंने पूर्व में भी जताई थी।

अप्पू तिवारी ने आरोप लगाया कि पहले भी उन्होंने पूछा था कि बंद क्वार्टर तोड़ने का आदेश किसके निर्देश पर दिया गया था और यदि कोई हादसा होता है तो उसकी ज़िम्मेदारी कौन लेगा। उन्होंने बताया कि उनके सवाल के बाद कुछ समय के लिए क्वार्टर तोड़ने का काम बंद भी हुआ था, लेकिन बाद में यह प्रक्रिया फिर से शुरू हो गई।

प्रशासन और राजनीतिक हस्तक्षेप पर भी उठाए सवाल
तिवारी ने इस पूरे मामले में तत्कालीन थानाध्यक्ष और कुछ सत्तारूढ़ दल के नेताओं की मिलीभगत की भी आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि अब जब एक मजदूर हादसे का शिकार हुआ है, तब यह प्रश्न और भी गंभीर हो जाता है — अगर हिदायत की मौत हो जाती है, तो जवाबदेह कौन होगा?

टाटा स्टील से सीधा सवाल और आंदोलन की चेतावनी
आजसू प्रवक्ता ने टाटा स्टील के सक्षम अधिकारियों से जवाब मांगते हुए कहा कि अगर जल्द ही इस प्रकरण में दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गई, तो पार्टी वरिष्ठ नेतृत्व के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन करेगी। उन्होंने टाटा स्टील पर जानलेवा रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी कि मजदूरों की सुरक्षा से खिलवाड़ को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Leave a Comment