हाइलाइट्स
आप ट्रेन टिकट पर यात्री का नाम बदल सकते हैं.
आप बोर्डिंग स्टेशन में भी बदलाव कर सकते हैं.
यह बदलाव एक बार ही किया जा सकता है.
नई दिल्ली. कई बार ऐसा होता है कि आपने टिकट तो बुक कर ली, लेकिन यात्रा से पहले आपके प्लान में बदलाव हो जाता है. ऐसे में अक्सर लोग सोचते हैं कि उनके टिकट पर कोई और यात्रा कर सके. लेकिन रेलवे के नियम के बारे में जानकारी न होने से लोग अक्सर टिकट कैंसिल कर देते हैं. आपको लगता है कि आपके टिकट पर कोई और कैसे यात्रा कर सकता है? इसके अलावा ऑनलाइन टिकट बुकिंग के दौरान अक्सर लोग पैसेंजर का नाम भरने में गलती कर जाते हैं. इसका असर यह होता है कि या तो आप यात्रा नहीं कर पाते या फिर टिकट कैंसिल करानी पड़ती है.
आज हम आपको बताते हैं कि आप अपने कन्फर्म टिकट पर अपने किसी फैमिली मेंबर को यात्रा करा सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपको पैसेंजर नाम में बदलाव कराना होगा. IRCTC यात्रियों को यह सुविधा देता है कि वह अपने टिकट पर पैसेंजर का नाम बदल सकें. हालांकि, यह बदलाव एक टिकट पर एक ही बार किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: AI ने एलन मस्क को बनाया क्यूट बेबी, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर, मस्क खुद हुए फैन
कैसे बदलें टिकट पर पैसेंजर का नाम
आपने टिकट चाहे काउंटर से खरीदा हो या ऑनलाइन बुकिंग कराई हो, उसमें नाम बदलने के लिए काउंटर तक जाना ही होगा. इसके लिए टिकट का प्रिंट आउट और जिसका नाम आप दर्ज कराना चाहते हैं, उसकी ऑरिजनल आईडी एक फोटो कॉपी के साथ काउंटर पर लेकर जाना होगा. इसके बाद ऑनलाइन या काउंटर से लिए टिकट पर नाम बदल दिया जाएगा.
24 घंटे पहले ही बदल सकते हैं नाम
टिकट पर किसी यात्री का नाम बदलवाना है तो आपको कुछ नियमों का भी ध्यान रखना होगा. ध्यान रखें कि ट्रेन के डिपार्चर से 24 घंटे पहले ही रिजर्वेशन काउंटर से यात्री का नाम बदलवाया जा सकता है. इसके बाद यह सुविधा बंद कर दी जाती है. आपके कन्फर्म टिकट पर माता-पिता, भाई-बहन, बेटा-बेटी, पति-पत्नी का ही नाम ट्रांसफर हो सकता है.
बोर्डिंग स्टेशन भी बदल सकते हैं आप
इसके अलावा आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट से बोर्डिंग स्टेशन में भी बदलाव कर सकते हैं. इसके लिए आपको IRCTC की वेबसाइट पर जाकर अपने अकाउंट में लॉग-इन करना होगा. फिर आप अपने बोर्डिंग स्टेशन का नाम बदल सकते हैं. भारतीय रेलवे उस सूरत में बोर्डिंग स्टेशन के नाम में बदलाव की अनुमति नहीं देती जब टिकट ऑफलाइन मोड (रिजर्वेशन काउंटर) में बुक किया गया हो.
.
Tags: Indian railway, Railway, Railway Knowledge, Railway Station, Train ticket
FIRST PUBLISHED : June 06, 2023, 11:54 IST